विश्व स्ट्रोक दिवस पर बिसरख सीएचसी में जागरूकता अभियान, कैलाश इंस्टीट्यूट ने दिया स्वास्थ्य संदेश

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (30/10/2025): विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा की ओर से बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिसरख में एक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को स्ट्रोक (लकवा/ब्रेन अटैक) के लक्षण, कारण एवं समय पर उपचार के महत्व के प्रति सचेत करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के संकाय सदस्यों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में हुई। इस दौरान प्रशिक्षक भानु सर ने उपस्थित लोगों को स्ट्रोक के शुरुआती संकेत पहचानने हेतु FAST तकनीक (Face Drooping – चेहरा टेढ़ा होना, Arm Weakness – हाथों में कमजोरी, Speech Difficulty – बोलने में कठिनाई, Time to call hospital – तुरंत अस्पताल पहुंचना) की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्ट्रोक के मामले में हर मिनट कीमती होता है, इसलिए रोगी को तुरंत चिकित्सा सहायता मिलना जरूरी है।

इसी क्रम में आरती शर्मा ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, धूम्रपान और तनाव जैसी आदतों को स्ट्रोक के प्रमुख कारण बताते हुए लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। नर्सिंग के विद्यार्थियों ने जागरूकता अभियान को रोचक बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शन और नारे प्रस्तुत किए। इन माध्यमों से उन्होंने यह संदेश दिया कि “सावधानी और समय पर पहचान ही स्ट्रोक से बचाव की सबसे बड़ी कुंजी है।”

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और स्ट्रोक से संबंधित प्रश्न पूछकर विषय में रुचि दिखाई। कार्यक्रम के सफल संचालन में कैलाश इंस्टीट्यूट के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों ने भी ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें ग्रामीण व शहरी समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होती हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।