पटपड़गंज विधानसभा: AAP प्रत्याशी अवध ओझा के जनसंपर्क अभियान में पहुंचे पंजाब के मंत्री बरिंदर गोयल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के घोषित उम्मीदवार मतदाताओं को साधने के लिए मैदान में उतर चुके हैं और जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं, पदयात्रा कर रहे हैं। लोगों से संवाद कर रहे हैं और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वहीं पटपड़गंज विधानसभा (Patparganj Assembly) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) के प्रत्याशी एवं प्रसिद्ध यूपीएससी कोच अवध ओझा (Avadh Ojha) ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विनोद नगर (Vinod Nagar) में पदयात्रा कर मतदाताओं से जनसंपर्क किया। वहीं पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल (Barinder Goyal) भी उनके समर्थन में पहुंचे और जनसंपर्क का हिस्सा बने।

आप प्रत्याशी अवध ओझा ने कई किलोमीटर पद यात्रा करके लोगों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों के डोर टू डोर जाकर उनसे बातचीत की। वहीं लोगों ने भी उनका अभिनंदन फूल माला एवं आरती से किया। अवध ओझा ने मार्केट में ठेले वालों और दुकानदारों के साथ हाथ मिलाकर उनसे संवाद किया। वहीं पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने पटपड़गंज विधानसभा वापसियों से अवध ओझा को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान टेन न्यूज़ की टीम ने कई बार अवध ओझा से बात करने का प्रयास किया। लेकिन वह चुनाव प्रचार में इतना लीन थे, कि उन्होंने मीडिया से 2 मिनट रुक कर बात करना उचित नहीं समझा और लगातार प्रयास करने के बाद फिर अवध ओझा से कोई व्यापक रूप से बातचीत नहीं हो पाई।

टेन न्यूज नेटवर्क से विशेष बातचीत में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि जैसे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है वैसे ही इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। पंजाब सरकार ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उनको सभी वादों को पूरा किया है और दिल्ली में भी जो अभी वादे किए गए हैं चुनाव के दौरान वह जीतने के बाद तुरंत ही पूरे सरकार द्वारा किए जाएंगे। और अंत में उन्होंने कहा कि अवध ओझा एक बहुत ही जुझारू व्यक्ति हैं और उनका जनता से अच्छा जनसंपर्क दिखाई दे रहा है और अवध ओझा पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव जरूर जीतेंगे और दिल्ली में फिर से एक बार केजरीवाल की सरकार बनेगी।

टेन न्यूज नेटवर्क की टीम दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी है, इसको लेकर लगातार ग्राउंड जीरो पर लोगों से बात कर रही है। अगर बात पटपड़गंज विधानसभा की करें तो बीजेपी से रवीन्द्र सिंह नेगी (Ravindra Singh Negi) , आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी अवध ओझा (Avadh Ojha) और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार (Anil Kumar) चुनावी मैदान में है। जहां अवध ओझा एक फेमस यूपीएससी कोच हैं, वहीं रविंद्र नेगी और अनिल कुमार पुराने राजनीतिक खिलाड़ियों में से एक हैं। अब देखना बाकी है कि पटपड़गंज की जनता अवध ओझा की प्रसिद्धि को देखकर वोट देती है या फिर रविंद्र नेगी और अनिल कुमार के राजनीतिक कैरियर को देखकर उनको जीताती है।

आपको क्या लगता है कि इस बार चुनाव में पटपड़गंज विधानसभा में किस पार्टी के प्रत्याशी की जीत होगी, कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।।

AAP प्रत्याशी Avadh Ojha Sir पदयात्रा | Punjab मंत्री Barinder Goyal | Patparganj | Photo Highlights


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।