गाजीपुर में महिला ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (06 जनवरी 2025): पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। 25 वर्षीय अरुणा नामक महिला ने चुन्नी के सहारे छत के पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

02 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि गाजीपुर इलाके में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का शव पंखे से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान अरुणा पुत्री पवन कुमार के रूप में हुई है।

मृतका के पति गौरव ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2020 में उन्होंने अरुणा से गाजियाबाद कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। वर्तमान में वह मयूर विहार-III स्थित डिडेक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। घटना के दिन गौरव नौकरी के सिलसिले में घर से बाहर थे। जब वह शाम को वापस लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर उन्होंने अपनी पत्नी को फंदे से लटका पाया।

चूंकि अरुणा की शादी को सात साल से कम समय हुआ था, पुलिस ने एसडीएम मयूर विहार को सूचित किया। जांच के दौरान मृतका की मां कृष्णा देवी ने एसडीएम के समक्ष बयान दिया कि ससुराल पक्ष दहेज की मांग करता था और उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था।

पुलिस ने धारा 196 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दहेज प्रताड़ना के आरोपों को ध्यान में रखते हुए एफआईआर नंबर 9 के तहत दहेज हत्या का मामला दर्ज किया जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर क्राइम टीम को बुलाया गया था। फिलहाल, ससुराल पक्ष के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।