अवैध बोरवेल पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, डीके वॉटर सप्लायर्स का बोरवेल सील
टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर, (02 दिसंबर 2024): जिला प्रशासन ने अवैध भूजल दोहन (Illegal Groundwater Extraction) पर सख्त कार्रवाई करते हुए नोएडा सेक्टर 112 में डीके वॉटर सप्लायर्स (DK Water Suppliers) के अवैध बोरवेल (Illegal Borewell) को सील (Sealed) कर दिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा (City Magistrate Vivekanand Mishra), नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और भूगर्भ जल विभाग (Groundwater Department) के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि डीके वॉटर सप्लायर्स अवैध रूप से भूजल का दोहन (Illegal Water Extraction) कर रहा था। मौके पर निरीक्षण (Inspection) के बाद बोरवेल को तुरंत सील कर दिया गया। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर बोरवेल को दोबारा चालू (Restart) किया गया, तो संबंधित टैंकर मालिक (Tanker Owner) पर जुर्माना (Penalty) लगाया जाएगा।
इस अभियान (Campaign) के तहत गौरव वॉटर सप्लायर्स (Gaurav Water Suppliers) और मोहन वॉटर सप्लायर्स (Mohan Water Suppliers) के भी निरीक्षण किए गए। हालांकि, ये दोनों इकाइयां पिछले दो महीने से बंद (Closed) पाई गईं। आसपास के लोगों ने पुष्टि की कि इन इकाइयों में फिलहाल कोई गतिविधि नहीं हो रही है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध भूजल दोहन (Illegal Groundwater Usage) पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई (Strict Action) की जाएगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे ताकि भूजल का अवैध उपयोग (Unlawful Water Usage) रोका जा सके।
यह कदम जल संरक्षण (Water Conservation) और पर्यावरण को बचाने (Environmental Protection) के उद्देश्य से उठाया गया है। जिला प्रशासन ने जनता से भी अपील (Public Appeal) की है कि अवैध बोरवेल (Illegal Borewells) की जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी शिकायत (Complaint) करें।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।