ग्रेटर नोएडा में किराना व्यापारी पर जानलेवा हमला, आरोपी दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (2 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक किराना व्यापारी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। हमले में घायल व्यापारी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, कामता प्रसाद नामक व्यापारी दनकौर में परचून की दुकान चलाते हैं। सोमवार सुबह चार युवक सामान खरीदने के लिए उनकी दुकान पर आए, जहां सामान खरीदने के दौरान उन्होंने व्यापारी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। व्यापारी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर लोहे के पंच से हमला कर दिया।
आरोपियों ने व्यापारी को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा और उसे लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा छोड़कर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों ने व्यापारी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पीड़ित व्यापारी ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी दबंग किस्म के हैं और आए दिन किसी न किसी व्यक्ति से झगड़ा करते रहते हैं। इससे पहले भी चारों आरोपी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं।पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर ले ली गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।