दिवाली के दूसरे दिन भी दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर, आसमान में छाई घनी धुंध

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (22 October 2025): दिवाली के दूसरे दिन भी दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर घुला हुआ है। पूरे क्षेत्र में घनी धुंध और स्मॉग छाया हुआ है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 से 380 के बीच दर्ज किया गया है, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। दिवाली की रात पटाखों से निकले धुएं और मौसम में नमी ने प्रदूषण को और बढ़ा दिया है। हालांकि, राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू है, फिर भी हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।

आरके पुरम और आईटीओ में सबसे खराब हालात

दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। आरके पुरम में एक्यूआई 380, आईटीओ पर 361 और अक्षरधाम के पास 360 दर्ज किया गया। इंडिया गेट के आसपास भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 रहा, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। राजधानी के विभिन्न हिस्सों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में लोगों ने आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत की। वहीं, मॉर्निंग वॉक के लिए निकले कुछ लोगों ने कहा कि दिवाली के बाद हवा में दमघोंटूपन बढ़ गया है, लेकिन वे इस स्थिति के आदी हो चुके हैं।

एनसीआर में गाजियाबाद और नारनौल की स्थिति सबसे गंभीर

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। गाजियाबाद में एक्यूआई 324, नोएडा में 320 और हापुड़ में 314 दर्ज किया गया। हरियाणा के नारनौल में तो स्थिति और गंभीर रही, जहां एक्यूआई 390 तक पहुंच गया। रोहतक में 376, गुरुग्राम में 370 और बहादुरगढ़ में 368 रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान के भिवाड़ी में 364 और गुजरात के नंदेसरी में 303 एक्यूआई दर्ज हुआ। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरा एनसीआर प्रदूषण की चपेट में है और वायु की गुणवत्ता बेहद चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुकी है।

ग्रेप-2 के तहत लागू कड़े कदम

दिल्ली सरकार और प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-2) को पूरी सख्ती के साथ लागू किया है। इस चरण में धूल फैलाने वाली निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही डीजल जनरेटरों के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है, सिवाय उन क्षेत्रों के जहां बिजली की आपूर्ति बाधित होती है। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे सड़कों पर धूल नियंत्रण और वाहनों से उत्सर्जन कम करने के उपायों को सख्ती से लागू करें। इसके बावजूद प्रदूषण के स्तर में अब तक कोई ठोस सुधार देखने को नहीं मिला है।

राहत की उम्मीद कम, मौसम नहीं दे रहा साथ

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत की कोई संभावना नहीं है। हवा की गति बेहद धीमी है और तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में फंसे हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक हवा की दिशा नहीं बदलती या बारिश नहीं होती, तब तक वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच ही बनी रहेगी। दिवाली के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरित पटाखों की सीमित अनुमति दी थी, लेकिन उसका प्रभाव प्रदूषण घटाने में नगण्य साबित हुआ है।

एक्यूआई रीडिंग को समझना क्यों जरूरी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आम जनता को आगाह करते हुए कहा है कि वे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के स्तर को समझें और उसी अनुसार सावधानी बरतें। 0 से 50 तक का एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। वर्तमान में दिल्ली और एनसीआर का एक्यूआई 300 से ऊपर है, जो सीधे तौर पर स्वास्थ्य के लिए खतरा है। प्रदूषण विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, एन95 मास्क का उपयोग करें और बच्चों व बुजुर्गों को प्रदूषित वातावरण से यथासंभव दूर रखें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।