Gaziabad News (22 October 2025): भारत के उच्च शिक्षा जगत में नवाचार, दृष्टि और नेतृत्व का प्रतीक रहे प्रोफेसर डॉ. विकास सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। 19 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हृदयाघात (Heart Attack) के कारण उनका निधन हो गया। वे पिछले कुछ वर्षों से कैंसर जैसी घातक व्याधि से संघर्षरत थे, परन्तु अपने अदम्य साहस और अटूट मनोबल से उन्होंने दो बार कैंसर को परास्त किया था। किंतु अंततः जीवन की अंतिम लड़ाई में हृदयाघात ने इस जुझारू शिक्षाविद को हमसे छीन लिया।
डॉ. विकास सिंह का निधन केवल उनके परिवार के लिए नहीं, अपितु सम्पूर्ण उच्च शिक्षा-जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके व्यक्तित्व में अद्भुत ऊर्जा, अनुशासन और कर्मनिष्ठा का संगम था। वे उन विरले शिक्षाविदों में से थे जिन्होंने अपने ज्ञान, ऊर्जा , जज़्बे और नेतृत्व से युवाओं को नई दिशा प्रदान की।

उनके पुत्र उद्धव विकास सिंह ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में बताया कि उनके पिता भारत के टॉप फाइव यंगेस्ट चांसलर में से एक रहे। उन्होंने अत्यंत कम आयु में कुलपति का पद प्राप्त कर देश के शिक्षा परिदृश्य में नई मिसाल कायम की। उन्होंने बताया कि “पिता ने 100 से अधिक कीमोथेरापी सत्र और 14 घंटे तक के ऑपरेशन झेले, फिर भी उनके उत्साह में कभी कमी नहीं आई। हाल ही में उनकी रिपोर्ट में कैंसर लगभग समाप्त घोषित हुआ था, किंतु अचानक हृदयाघात ने उन्हें हमसे छीन लिया।”
डॉ. सिंह अपने जीवन के अंतिम क्षण तक सक्रिय और सकारात्मक रहे। वे 19 अक्टूबर की शाम क्रिकेट मैच देख रहे थे, तभी उन्हें अचानक अस्वस्थता का अनुभव हुआ और कुछ ही मिनटों में एक के बाद एक कई हार्ट अटैक आए, जिनसे उनका निधन हो गया।
कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी के बावजूद उन्होंने कभी कार्य से विराम नहीं लिया। उनका वजन 80 किलो से घटकर 33 किलो रह गया, फिर भी वे अपने छात्रों और सहकर्मियों के लिए प्रेरणा बने रहे। उनका जीवन इस सत्य का उदाहरण है कि यदि मनोबल दृढ़ हो तो कोई भी विपत्ति मनुष्य को परास्त नहीं कर सकती।
डॉ. विकास सिंह ने अपने लंबे शैक्षणिक जीवन में अनेक प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया। वे गीता यूनिवर्सिटी, पानीपत के संस्थापक कुलपति रहे। इसके अतिरिक्त आईटीएम यूनिवर्सिटी, नया रायपुर के पूर्व कुलपति, आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप, गाज़ियाबाद के कार्यकारी निदेशक, अमिटी यूनिवर्सिटी के अकादमिक निदेशक, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के कैंपस डायरेक्टर तथा ट्राइडेंट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के डायरेक्टर जनरल जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के क्षेत्र में डॉ. सिंह एक अग्रणी विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्ध थे। उनके नेतृत्व में आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज ने ARIIA 2020 में Band A रैंकिंग प्राप्त की और देश के शीर्ष 25 संस्थानों में स्थान पाया।
उनकी प्रसिद्ध पुस्तक “Paper to Screen – The Future of Education” को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई तथा ईरान की University of Mazandaran ने इसका फारसी भाषा में अनुवाद किया। उन्होंने शिक्षा प्रणाली पर दो महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखीं और अनेक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
उनके योगदान को अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं –
* Vice Chancellor with Outstanding Contribution towards Students
•Employability and Career Development
* Trailblazer Leader in Higher Education
* Life Time Achievement Award for Education Excellence
* Iconic Leader in Higher Education
उनके पुत्र उद्धव सिंह ने भावुक स्वर में कहा, “यदि पिता जी को जीवन के कुछ और वर्ष मिलते, तो वे शिक्षा मंत्रालय या राज्यपाल जैसे महत्त्वपूर्ण पदों पर अवश्य होते। उनका जीवन और संघर्ष सदा हमारी प्रेरणा रहेगा।”
डॉ. सिंह की शोक सभा 26 अक्टूबर 2025, रविवार को डायमंड पैलेस, कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया, गाजियाबाद में आयोजित होगी। हवन प्रातः 8 बजे उनके निज निवास (थर्ड ए-11/14, नेहरू नगर, गाजियाबाद) पर, भोज दोपहर 12 बजे तथा शोक सभा दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।
डॉ. विकास सिंह का जीवन भारतीय शिक्षा जगत के लिए एक दीपस्तंभ की भाँति है—जो दिखाता है कि समर्पण, साहस और निष्ठा के बल पर कोई भी मनुष्य असंभव को संभव बना सकता है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए सदा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।