New Delhi News (22 October 2025): पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में मंगलवार देर रात ताज एन्क्लेव के पास स्थित कूड़े के बड़े ढेर में अचानक आग लग गई। रात करीब 1 बजे उठी आग की लपटों ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास का पूरा इलाका घने धुएं की चपेट में आ गया। अचानक उठी लपटों और धुएं को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ।
दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। फायर कर्मियों ने कुछ ही घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, आग लगने के दौरान कुछ समय के लिए पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा। आग बुझने के बाद विभाग ने इलाके को सुरक्षित घोषित कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने एमसीडी पर उठाए सवाल
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने एमसीडी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ताज एन्क्लेव के पास महीनों से कूड़ा नियमित रूप से नहीं उठाया जा रहा, जिसके चलते यहां बड़ा कूड़े का ढेर जमा हो गया है। नागरिकों ने बताया कि कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का आरोप है कि यह लापरवाही ही आगजनी की बड़ी वजह बनी, जिससे क्षेत्रवासियों का जीवन खतरे में पड़ता जा रहा है।
ज्वलनशील पदार्थ या पटाखे की चिंगारी से आग की आशंका
दमकल अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग संभवतः किसी ज्वलनशील पदार्थ या जलते कूड़े में फेंके गए पटाखे की चिंगारी से लगी हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के कूड़े के ढेर न केवल पर्यावरण प्रदूषण को बढ़ाते हैं बल्कि आग जैसी घटनाओं का खतरा भी बढ़ाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस तरह के क्षेत्रों में कचरा न जलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने एमसीडी से नियमित कूड़ा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन तब ही जागता है जब कोई बड़ा हादसा होता है, जबकि समस्या लंबे समय से बनी हुई है। लोगों ने कहा कि अगर नगर निगम ने समय पर सफाई की होती, तो आगजनी की यह घटना टाली जा सकती थी। फिलहाल दमकल विभाग ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया है, लेकिन निवासियों की चिंता अब भी बनी हुई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।