दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, हवा हुई जहरीली – प्रदूषण स्तर फिर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (14 अक्टूबर 2025): राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का अहसास होने लगा है, जबकि दिन के समय हल्की धूप बनी रहती है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब तीन डिग्री कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 94 से 41 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया, जिससे मौसम सुहावना होने के साथ हल्की ठंड भी महसूस की गई।
भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर का मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी। 14 से 18 अक्टूबर तक तापमान में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन रात के समय ठंड में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी और ठंडी हवाओं का दक्षिण की ओर रुख करना इस बदलाव की मुख्य वजह है। विभाग ने यह भी बताया कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से दिल्ली में सर्दी का असर और बढ़ सकता है।
मौसम में बदलाव के साथ ही दिल्ली की हवा फिर से प्रदूषित होने लगी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम 4 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 189 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। मंगलवार सुबह यह बढ़कर 200 के आसपास पहुंच गया, जबकि कुछ इलाकों में यह स्तर 200 से ऊपर और 300 के बीच पहुंच गया, जो ‘खराब’ श्रेणी को दर्शाता है।
एनसीआर के शहरों में भी वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है। फरीदाबाद में AQI 148, गुरुग्राम में 158, गाजियाबाद में 182, ग्रेटर नोएडा में 138 और नोएडा में 143 रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि पराली जलाने, निर्माण कार्यों की धूल और वाहनों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण की मुख्य वजह हैं। वहीं, हवा की गति कम होने से प्रदूषक कण वायुमंडल में ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं, जिससे वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरत न होने पर वाहन का कम प्रयोग करें, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग बढ़ाएं और घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता और बिगड़ सकती है, इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।