भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज की शानदार जीत

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (14 October 2025): भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में संपन्न हुआ, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से पराजित कर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ भारत ने न केवल घरेलू सरजमीं पर अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा बल्कि पिछले 23 वर्षों से घर में जारी जीत की परंपरा को भी कायम रखा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और पहली पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट पर 518 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 258 गेंदों में 175 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 22 चौके शामिल थे। उनके साथ शुभमन गिल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 196 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए। साई सुदर्शन (87), केएल राहुल (38), ध्रुव जुरेल (44) और नीतीश रेड्डी (43) ने भी टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और सिर्फ 248 रनों पर ढेर हो गई। कैरेबियाई टीम की ओर से एलिक एथानजे ने 41, शाई होप ने 36 और तजिनारिन चंद्रपॉल ने 34 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से कहर बरपाते हुए 5 विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी के आधार पर भारत को 270 रनों की विशाल बढ़त मिली जिसने मैच का रुख पूरी तरह मेज़बान टीम की ओर मोड़ दिया।

दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और भारत के सामने मिला आसान लक्ष्य टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत की राह पर अग्रसर किया।

इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट सीरीज अपने नाम करते हुए नया इतिहास रच दिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए यशस्वी जायसवाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि पूरी सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह प्रदर्शन टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है और युवा खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।

दिल्ली की इस जीत ने भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।