Noida International Airport: तीसरे और चौथे चरण के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (4 जनवरी 2024): जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Noida International Airport) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत 14 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस चरण में लगभग 40,000 किसानों की भूमि प्रभावित होगी, जिनके लिए मुआवजे की राशि का निर्धारण कर लिया गया है।
किसानों को मिलेगा बढ़ा हुआ मुआवजा
पहले चरण के दौरान किसानों को 1,800 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया गया था। हालांकि, तीसरे और चौथे चरण में यह दर बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दी गई है। कुल 10,000 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि किसानों को दिए जाने की योजना बनाई गई है।
दो नए रनवे और एमआरओ हब के लिए जमीन आरक्षित
तीसरे और चौथे चरण के भूमि अधिग्रहण में दो नए रनवे के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित की गई है। साथ ही, 300 हेक्टेयर भूमि को एमआरओ (Maintenance, Repair, and Overhaul) हब के लिए आरक्षित किया जाएगा। यह हब विमान रखरखाव और मरम्मत के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित होगा।
विश्वस्तरीय हवाई अड्डा बनने की ओर नोएडा एयरपोर्ट
नोएडा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है। इसके पूरा होने पर यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। यह शिकागो के ओ’हारे एयरपोर्ट (8 रनवे) और डलास-फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (7 रनवे) जैसे प्रमुख हवाई अड्डों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास
इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर 2021 को किया था। यह एयरपोर्ट न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश को उड्डयन के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ग्रीन फील्ड कॉरिडोर
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक 31 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का भी निर्माण किया जा रहा है। यह कॉरिडोर हवाई अड्डे तक सुगम और तेज पहुंच सुनिश्चित करेगा।जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है और इसे देश के सबसे आधुनिक हवाई अड्डों में शामिल करने की योजना है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।