युवाओं के लिए ऐतिहासिक सौगात: पीएम मोदी 62,000 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (03 October 2025): आजादी का अमृत महोत्सव अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को नई दिशा देना है। समारोह में कौशल दीक्षांत कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के 46 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री देशभर में 1,000 सरकारी आईटीआई के उन्नयन हेतु 60,000 करोड़ रुपये की पीएम-सेतु योजना (प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत हब-एंड-स्पोक मॉडल पर 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई विकसित किए जाएंगे। इनमें अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, डिजिटल शिक्षण व्यवस्था, इनक्यूबेशन सेंटर, प्रशिक्षक प्रशिक्षण और रोजगार सेवाएं उपलब्ध होंगी। पहले चरण में बिहार के पटना और दरभंगा आईटीआई को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे। ये लैब्स सूचना-प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यटन व रसद जैसे 12 प्रमुख क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएंगी।
कार्यक्रम का विशेष केंद्र बिहार रहेगा। प्रधानमंत्री यहां मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत दो वर्षों तक पांच लाख स्नातक युवाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये भत्ता और निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही, पुनःडिजाइन की गई बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत भी होगी, जो 4 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण उपलब्ध कराएगी। अब तक 3.92 लाख छात्र इस योजना से 7,880 करोड़ रुपये का लाभ ले चुके हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री बिहार युवा आयोग का भी उद्घाटन करेंगे, जो 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करेगा।
युवाओं की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे और पीएम-उषा (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत पटना विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), जय प्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा) और नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय (पटना) में नई शैक्षणिक व अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। कुल 160 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं से 27,000 से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री एनआईटी पटना के बिहटा स्थित नए परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 6,500 छात्रों की क्षमता वाले इस परिसर में 5जी यूज़ केस लैब, इसरो समर्थित क्षेत्रीय अंतरिक्ष शिक्षा केंद्र और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने वाला नवाचार केंद्र जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री बिहार सरकार के 4,000 से अधिक नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे और मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे।
इन सभी पहलों से देशभर के युवाओं को शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में अपार अवसर प्राप्त होंगे। बिहार पर विशेष ध्यान के साथ यह पहल राज्य को कुशल मानव संसाधन का केंद्र बनाएगी और राष्ट्रीय विकास में उसकी भूमिका को और मजबूत करेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।