ग्रेटर नोएडा में छात्रों पर फायरिंग: पुलिस कार्रवाई करने के बजाय समझौता करने का दवाब बना रही!

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (2 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र तनिष्क भाटी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है। इस घटना में तनिष्क और उसके साथी अखिल के साथ देवांश नागर ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई है।

पीड़ित व्यक्ति के अनुसार, यह घटना शनिवार को शाम करीब 6:00 बजे हुई थी। तनिष्क अपनी कार से घर लौट रहा था, तभी उसकी कार एक बाइक से हल्की सी टकरा गई। हालांकि, इस घटना में ना तो किसी को चोट लगी और ना ही किसी वाहन का संतुलन बिगड़ा। तनिष्क ने फिर भी बाइक चालक से माफी मांगते हुए आगे बढ़ा।

लेकिन थोड़ा सा आगे चलने पर तनिष्क ने अपनी कार को रोका और किसी काम से एक दुकान में चला गया। वहां पर एक व्यक्ति आया और तनिष्क के साथ मारपीट करने लगा। आरोपी व्यक्ति कह रहा था कि तुमने बाइक में टक्कर कैसे मारी? जबकि तनिष्क पहले से माफी मांग चुका था और बाइक चालक को भी दिक्कत नहीं थी।

इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने कासना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय समझौता करने का दवाब बना रही है। वहीं, इस मामले में कासना थाना प्रभारी का कहना है कि मेरे समक्ष ऐसा कोई केस नहीं आया है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।