लंका दहन से लंका में मची हा हा कार | साइट-4 श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (01/10/2025): श्री रामलीला कमेटी साइट 4 ग्रेटर नोएडा में मंगलवार, 30 सितंबर की लीला मंचन गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई। अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के अतिथि सतेन्द्र सिसोदिया BJP नेता, बिजेन्द्र भाटी मुख्य प्रायोजक नार्थविंड के डेरेक्टर, अनुभव जैन सम्यक, जैन शौर्य गर्ग, KP कसाना , नरेन्द्र नागर, लवनीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अजय बंसल आदि गणमान्य लोगो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया श्री राम सीता को खोजते खोजते शबरी के आश्रम में पहुँचते हैं, वहाँ शबरी श्री राम को मीठे बेर खिलाती हैं और शबरी उन्हें पम्पापुर का रास्ता बताती हैं और सुग्रीव से मित्रता के लिए कहती हैं।‌ तब श्री राम लक्ष्मण किश्कन्धा पर्वत पर पहुँचते हैं, वहाँ हनुमान जी से उनका परिचय होता हैं हनुमान जी उन्हें सुग्रीव के पास ले जाते हैं, सुग्रीव अपनी व्यथा श्री राम को सुनाते हैं। और बाली के बारे में बताते है मायावी बाली सुग्रीव से लड़ने आता है श्री राम बाली का वध करते हैं।

महासचिव बिजेंद्र आर्य ने बताया वर्षा ऋतु के पश्चात सभी वानर सेना सीता जी की खोज करते करते समुद्र तट पर पहुँचते है और हनुमान जी को उनके बल की याद दिलाते हैं। हनुमान जी समुद्र लांघ कर लंका में पहुँचते है, सीता माता से मुलाकात कर उनसे आज्ञा लेकर उद्यान में फल खाने जाते हैं। वहाँ रावण का पुत्र अक्षय कुमार उनसे लड़ने आता है और हनुमान के हाथों मारा जाता है।

संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया मेघनाथ हनुमान जी को ब्रह्म फांस में बांधकर हनुमान जी को रावण के समक्ष ले जाते हैं, हनुमान जी रावण को बहुत समझाते हैं। रावण हनुमान जी की पूँछ में आग लगवा देता है। हनुमान जी पूरी लंका को ही जला देते हैं लंका दहन और आरती के साथ रामलीला मंचन समापन होता है।

मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया आज 1 अक्टूबर की लीला मन्चन में विभीषण आगमन, सेतू बन्धन, अंगद रावण संवाद , लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरन वध, आदि लीलाओ का मंचन होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनजीत सिंह, धर्मपाल भाटी, बिजेन्द्र सिंह आर्य, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, ओमप्रकाश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, कमल सिंह आर्य, मुकेश शर्मा, के के शर्मा, हरेन्द्र भाटी, मुकुल गोयल, अमित गोयल, अतुल जिन्दल, गिरीश जिन्दल, श्यामवीर भाटी, श्री चन्द भाटी, अनुज उपाध्याय, मनोज यादव, सुभाष चन्देल, गजेंद्र चौधरी, सुनील प्रधान, अरुण गुप्ता, अंकुर गर्ग, उमंग सिंगला, दीपक भाटी, राहुल नम्बरदार, प्रभाकर देशमुख, विकास आर्य, रिंकू आर्य, प्रमोश मास्टर, टी पी सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।