New Delhi News (01 October 2025): शारदीय नवरात्र के अवसर पर महानवमी के दिन एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (IOC, HPCL, BPCL) ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की है। यह नया दाम 1 अक्टूबर 2025 की सुबह छह बजे से लागू हो गया है। दिल्ली में अब इस सिलेंडर का दाम 1595.50 रुपये हो गया है, जबकि पहले इसकी कीमत 1580 रुपये थी। हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह अभी भी दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये पर उपलब्ध है।
अन्य महानगरों में नई दरें
कमर्शियल सिलेंडर के दाम महानगरों में भी बढ़ाए गए हैं। कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम अब 1700.50 रुपये, मुंबई में 1547 रुपये और चेन्नई में 1754.50 रुपये हो गया है। गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष में पहली बार सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। इससे पहले लगातार पांच महीने तक कीमतों में कटौती की गई थी। मार्च 2025 में दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी, जो अप्रैल में घटकर 1762 रुपये हुई और इसके बाद मई से सितंबर तक क्रमशः 1747.50, 1723.50, 1665, 1631.50 और 1680 रुपये तक कम हुई थी। यानी पांच महीने में 223 रुपये की कटौती की गई थी, लेकिन अब दुर्गा पूजा से पहले कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है।
घरेलू सिलेंडर पर राहत बरकरार
जहां कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ी हैं, वहीं आम उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। आखिरी बार 8 अप्रैल को इसमें संशोधन किया गया था। दिल्ली सहित अन्य शहरों में इसकी कीमतें यथावत बनी हुई हैं।
एटीएफ की कीमतों में भी बदलाव
एलपीजी के साथ ही एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बदलाव किया गया है। दिल्ली में अब एटीएफ की कीमत 813.44 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।