टेन न्यूज नेटवर्क Noida News (27 September 2025): फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार शाम आयोजित हुई, जिसमें शहर के विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर गहरी नाराज़गी जताई गई। बैठक में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण में फाइलें अनावश्यक रूप से लंबित रखी जाती हैं और निर्णय लेने में अत्यधिक देर की जाती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और नागरिकों का भरोसा टूट रहा है।
सदस्यों का कहना था कि विकास के लिए आवंटित बजट का 30 प्रतिशत से भी कम हिस्सा खर्च हुआ है। पार्कों का रखरखाव, प्रदूषण नियंत्रण, सड़क मरम्मत और जल-निकासी जैसे आवश्यक कार्य नगण्य प्रगति पर हैं। आरडब्ल्यूए सेक्टर 49 के महासचिव विजय भाटी ने कहा कि प्राधिकरण के साथ कई बार बैठकें और ज्ञापन सौंपने के बावजूद किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोगों में गहरा असंतोष है। वहीं, आरडब्ल्यूए सेक्टर 52 के महासचिव अशोक शर्मा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से हॉर्टिकल्चर विभाग से पेड़ों की कटिंग की मांग की जा रही है, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। तारों से पेड़ टकराने के कारण बिजली सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है।
बैठक में यह भी कहा गया कि प्राधिकरण के साथ हुई बैठकों में उठाए गए मुद्दों—जैसे रुके हुए विकास कार्य, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कुत्तों से संबंधित निर्णय का अनुपालन, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, अतिक्रमण, वेंडिंग ज़ोन का निर्धारण, आरडब्ल्यूए सब्सक्रिप्शन न देने वालों पर कार्रवाई, पार्किंग शुल्क में कमी तथा अनधिकृत फ्लैट विस्तार को नियमित करने के लिए पेनल्टी प्रणाली—पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी सर्किलों की बैठकों में यही स्थिति सामने आई कि अधिकांश प्रस्ताव केवल उच्च अधिकारियों तक भेज दिए जाते हैं, लेकिन उन पर अमल नहीं होता। उन्होंने मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा प्राधिकरण से अपील की कि आरडब्ल्यूए द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर त्वरित और ठोस कार्रवाई की जाए।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि लंबित प्रस्तावों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो फोनरवा द्वारा सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, पवन यादव, विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, सुशील यादव, देवेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, संजय चौहान, उमाशंकर शर्मा, विनोद शर्मा, देवेंद्र कुमार, जी एस सचदेवा, एच के गुप्ता, राजेश सिंह, भूषण शर्मा, जी सी शर्मा, संजय शुक्ला, आर के सिंह, रामपाल भाटी, जयपाल सिंह, अमित नागपाल, देवदत्त शर्मा, दिव्य कृष्णत्रय, सुनील वाधवा, दीपक शर्मा, श्याम सिंह यादव, प्रदीप मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।