UPITS का शुभारंभ, पीएम मोदी ने दिया ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित यूपी’ का मंत्र
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (25 September 2025): ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो (UP International Trade Show) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित उद्योग जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में प्रदर्शनी में शामिल 2200 से अधिक प्रदर्शकों, निवेशकों, उद्यमियों और युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश की विकास गाथा को नई दिशा देगा। इस बार शो का कंट्री पार्टनर रूस है, जिससे भारत-रूस की साझेदारी और मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम अंत्योदय की भावना को आगे बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि यूपीआई, आधार, डिजी लॉकर और ओएनडीसी जैसे ओपन प्लेटफॉर्म ने समावेशी विकास को नई ताकत दी है। GeM पोर्टल के जरिए 25 लाख से अधिक छोटे व्यापारी और उद्यमी सीधे सरकार को 15 लाख करोड़ रुपये का सामान बेच चुके हैं, जिसमें 7 लाख करोड़ रुपये का सामान एमएसएमई से खरीदा गया।
पीएम ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का है और इसके लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि वे अपने व्यवसाय मॉडल को इस तरह विकसित करें जिससे ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिले। सरकार ने अब तक 40 हजार से अधिक अनावश्यक कंप्लायंस खत्म किए हैं और अनेक नियमों को डिक्रिमिनलाइज किया है ताकि उद्योग जगत को आसानी हो।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि अब स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देशवासियों में स्वदेशी अपनाने की भावना बढ़ रही है और इसी आधार पर व्यापारियों को अपनी रणनीति बनानी होगी। उन्होंने रिसर्च और इनोवेशन में निजी निवेश बढ़ाने का भी आह्वान किया।
उत्तर प्रदेश की संभावनाओं का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट्स, फ्रेट कॉरिडोर और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट जैसी योजनाओं ने लॉजिस्टिक्स कॉस्ट घटाकर निवेश का नया वातावरण तैयार किया है। उन्होंने बताया कि भारत में बनने वाले मोबाइल फोनों में से 55 प्रतिशत से अधिक यूपी में बनते हैं और जल्द ही प्रदेश में सेमीकंडक्टर फैसिलिटी भी शुरू होगी। डिफेंस सेक्टर में भी यूपी की बड़ी भूमिका होगी। रूस के सहयोग से ए.के. 203 राइफल का उत्पादन और डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस समेत कई शस्त्रों का निर्माण यहीं से होगा।
पीएम मोदी ने हाल ही में लागू हुए नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स की भी चर्चा की। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2014 से पहले 1000 रुपये की शर्ट पर 170 रुपये टैक्स लगता था, जो 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद 50 रुपये हुआ और अब 22 सितंबर से सिर्फ 35 रुपये रह गया है। इसी तरह रोजमर्रा की वस्तुओं, टूथपेस्ट, शैंपू, हेयर ऑयल पर टैक्स 31 प्रतिशत से घटकर अब 5 प्रतिशत रह गया है। ट्रैक्टर पर 70 हजार की जगह अब सिर्फ 30 हजार, थ्री-व्हीलर पर 55 हजार की जगह 35 हजार टैक्स देना पड़ रहा है। स्कूटर और मोटरसाइकिल की कीमतें भी पहले से 8-9 हजार रुपये तक सस्ती हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि जीएसटी सुधारों से इस वर्ष आम जनता को करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।
पीएम ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले टैक्स की लूट मची हुई थी, जबकि उनकी सरकार ने टैक्स कम कर नागरिकों की आय और बचत दोनों बढ़ाई हैं। अब 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास आज रिफॉर्म करने की इच्छाशक्ति, राजनीतिक स्थिरता, नीति की पूर्वानुमेयता, विशाल स्किल्ड वर्कफोर्स और युवा उपभोक्ता आधार मौजूद है। यह सब मिलकर भारत को दुनिया का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बनाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत और उत्तर प्रदेश में निवेश करना उद्योग जगत के लिए ‘विन-विन सिचुएशन’ है। पीएम ने सभी से आह्वान किया कि मिलकर विकसित भारत और विकसित यूपी के संकल्प को साकार करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।