दिल्ली के प्रदूषण और जाम से निजात दिलाने के लिए भाजपा सांसदों का बड़ा कदम

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (1 जनवरी 2025): राजधानी दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण और बढ़ती ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए भाजपा के सातों सांसदों ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। सभी सांसदों ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चार प्रमुख प्रोजेक्ट्स का प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव के माध्यम से दिल्ली की जनता को प्रदूषण और जाम से राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इन प्रोजेक्ट्स की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह चारों परियोजनाएं राजधानी के प्रदूषण और यातायात के दबाव को कम करने में मील का पत्थर साबित होंगी। संवाददाता सम्मेलन में सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज, नई दिल्ली नगर पालिका के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल और भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर उपस्थित रहे।

हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से शिवमूर्ति के बाद शहर में प्रवेश करने में यात्रियों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए शिवमूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग तक एक सुरंग (टनल) बनाने का सुझाव दिया गया है। इस टनल के निर्माण से यह सफर केवल 7-8 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

दूसरा प्रस्ताव दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे से जोड़ने का है। इससे कटरा और अमृतसर की ओर से आने वाले यात्री दिल्ली में प्रवेश किए बिना सीधे एयरपोर्ट और गुरुग्राम तक पहुंच सकेंगे।

तीसरा प्रस्ताव दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को उत्तर प्रदेश और नोएडा से जोड़ने का है। इस प्रस्ताव में यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड-2) को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

चौथे प्रोजेक्ट के तहत यूईआर-2 का विस्तार अलीपुर से ट्रोनिका सिटी के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तक करने का सुझाव दिया गया है। इससे उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले वाहनों को भी राजधानी में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी।

मल्होत्रा ने कहा कि प्रदूषण के कारण दिल्लीवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, और ट्रैफिक जाम के कारण न केवल समय, बल्कि ईंधन की भी बर्बादी हो रही है। इन चार प्रोजेक्ट्स के जरिए इन समस्याओं का स्थायी समाधान होगा। नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय इन प्रस्तावों पर शीघ्र विचार करेगा और उचित निर्णय लिया जाएगा।

यह पहल राजधानी दिल्ली को प्रदूषण और जाम मुक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।