UP International Trade Show 2025 : पुलिस ने जारी किए विशेष यातायात निर्देश
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (23/09/2025): यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UP International Trade Show) के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने विशेष यातायात योजना जारी की है। यह ट्रेड शो 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस दौरान बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल, खरीदार और आम नागरिक शामिल होंगे। ऐसे में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए पार्किंग स्थलों को श्रेणीवार चिन्हित किया गया है।
विशिष्ट अतिथियों और डेलीगेशन के लिए अलग व्यवस्था
पुलिस के अनुसार 25 सितम्बर को कार्यक्रम के उद्घाटन दिवस पर अति विशिष्ट व विशिष्ट अतिथियों की बड़ी संख्या में आगमन होगी।
विशिष्ट कार्ड धारकों के वाहन एक्सपो मार्ट के गेट नंबर-1 से प्रवेश करेंगे। ड्रॉपिंग प्वॉइंट के बाद वाहनों को स्टेलर जिमखाना क्लब में पार्क कराया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय खरीदारों व प्रतिनिधिमंडल को लाने वाले वाहन (जैसे बसें और इनोवा) गेट नंबर-2 से ड्रॉपिंग के बाद नासा गोलचक्कर स्थित बड़ी पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
सामान्य आगंतुकों और मीडिया के लिए पार्किंग
एक्सपो मार्ट के गेट नंबर 3 और 4 से आने वाले आगंतुकों के वाहन ड्रॉपिंग के बाद नासा पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
गेट नंबर 5 और 6 पर ड्रॉप करने के बाद भी वाहनों को नासा गोलचक्कर पार्किंग में भेजा जाएगा।
पी-पास धारक (मीडिया प्रतिनिधि) भी गेट नंबर-5 पर ड्रॉप कर अपने वाहन नासा गोलचक्कर में बने पार्किंग क्षेत्र में खड़ा करेंगे।
सामान्य आगंतुक और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी नासा (बड़े) गोलचक्कर पर पार्किंग करेंगे। यहां लगभग 8,000 से 10,000 वाहनों की क्षमता है। शटल और पैदल मार्ग से एक्सपोमार्ट तक पहुंचने की सुविधा रहेगी।
वैकल्पिक पार्किंग स्थल भी तय
यदि मुख्य पार्किंग क्षेत्र भर जाते हैं तो आगंतुकों को निकटवर्ती कॉलेजों और संस्थानों में बनाई गई वैकल्पिक पार्किंग का इस्तेमाल करना होगा। इनमें
केसीसी कॉलेज (200 वाहन),
यूनाइटेड कॉलेज (150 वाहन),
जुबिलिएन्ट रिसर्च सेंटर (125 वाहन),
आईटीएस कॉलेज (80 वाहन),
ट्रिनिटी कॉलेज (150 वाहन),
कलाधाम सोसायटी (400 वाहन),
स्टेलर जिमखाना (40 वाहन),
इनोवेटिव कॉलेज (100 वाहन),
नियर यूनाइटेड कॉलेज (250 वाहन),
योगी गोलचक्कर से कौसल्या चौक तक (400-500 वाहन) पार्क करने की व्यवस्था की गई है।
पुलिस की अपील
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आगंतुकों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए केवल चिन्हित पार्किंग स्थलों का ही प्रयोग करें। यदि कहीं यातायात बाधित होता है या कोई दिक्कत आती है तो लोग सीधे यातायात हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, इसलिए आगंतुकों की सुरक्षा और यातायात को सुगम बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवधि में पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी और पार्किंग स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।