ग्रेटर नोएडा में WOFA 2.0-2026 के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, 30 जनवरी से 1 फरवरी तक रहेगा विशेष इंतजाम
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (30 जनवरी, 2026): ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (एक्सपोमार्ट) में 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक आयोजित होने जा रहे World Forum of Accountants 2.0 (WOFA 2.0-2026) को लेकर पुलिस-प्रशासन ने आम जनता के लिए यातायात परामर्श (Traffic Advisory) जारी किया है। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रतिदिन लगभग 12 हजार प्रतिभागियों के पहुंचने की संभावना है, वहीं अतिविशिष्ट और विशिष्ट महानुभावों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व ट्रैफिक प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम के दौरान यातायात सामान्य रूप से संचालित रहेगा, लेकिन एक्सपोमार्ट गोलचक्कर पर दबाव बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार उसे बंद कर वैकल्पिक मार्गों (Diversion Routes) से वाहनों का संचालन कराया जाएगा। गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होते हुए IFS विला की ओर जाने वाले वाहन नासा गोलचक्कर (बड़ा गोलचक्कर), शारदा गोलचक्कर और एलजी गोलचक्कर होते हुए जगत फार्म की ओर भेजे जा सकते हैं। वहीं कार्यक्रम समाप्ति के बाद यदि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर दबाव अधिक होता है, तो वाहन चालक नासा गोलचक्कर से ट्रिनिटी तिराहा, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड या सूरजपुर चौक के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था (Parking Arrangement) को भी श्रेणियों में विभाजित किया गया है। अतिविशिष्ट व विशिष्ट महानुभावों के वाहन एक्सपोमार्ट गेट नंबर-01 से प्रवेश कर हेलीपैड पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। पास या स्टीकर धारक सेल्फ ड्राइव वाहन भी इसी गेट से प्रवेश करेंगे। बिना पास/स्टीकर वाले ड्राइवर चालित वाहन गेट नंबर-03 व 04 से निर्धारित पार्किंग में भेजे जाएंगे। सामान्य आगंतुकों और मीडिया कर्मियों के लिए गेट नंबर-09 व 12 के भीतर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
शटल बसों, टैक्सी, ओला-ऊबर से आने वाले आगंतुकों के लिए भी अलग व्यवस्था तय की गई है। आईटीओ (ITO) दिल्ली और बोटैनिकल गार्डन मेट्रो (Botanical Garden Metro) से आने वाली शटल बसें गलगोटिया कट होते हुए नासा गोलचक्कर से यू-टर्न लेकर गेट नंबर-05 व 06 पर यात्रियों को ड्रॉप करेंगी, जिसके बाद वाहन नासा गोलचक्कर पार्किंग में खड़े होंगे। परी चौक मेट्रो (Pari Chowk Metro) से आने वाले वाहनों को भी इसी प्रकार डायवर्ट किया जाएगा।
बरसात की स्थिति में यदि नासा गोलचक्कर पार्किंग में जलभराव होता है, तो वैकल्पिक पार्किंग के रूप में केसीसी कॉलेज, आईकोनिक कॉलेज, ट्रिनिटी कॉलेज और स्टेलर जिमखाना को चिन्हित किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि डायवर्जन के दौरान आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस और फायर सर्विस (Emergency Services) को बिना किसी बाधा के निकाला जाएगा।
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और किसी भी प्रकार की यातायात समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करें।

Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।