सीवर हादसे मामले में नोएडा सिटीजन फोरम ने क्या बड़ी मांग कर दी ?, लगाए गंभीर आरोप!
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (21/09/2025): नोएडा सैक्टर-115 में 16 अगस्त को हुए सीवर हादसे, जिसमें दो सफाईकर्मी खुशहाल और विकास की मौत हो गई थी, उस पर अब न्यायिक जांच और मुआवजे की मांग उठी है। ‘नोएडा सिटीजन फोरम’ (Noida Citizen Forum – NCF) के प्रतिनिधि मंडल ने संरक्षक शालिनी सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है।
फोरम ने अपने पत्र में नोएडा प्राधिकरण और संबंधित ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना सुरक्षा उपकरण (Safety Equipment) के सफाईकर्मियों को सीवर में उतारना न केवल अमानवीय (Inhuman) है, बल्कि कानून और मानवाधिकारों (Human Rights) का भी उल्लंघन है।
पत्र में छह प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें मृतक परिवारों को कम से कम ₹5 लाख का मुआवजा (Compensation), स्थायी आजीविका का साधन, सीवर सफाई में आधुनिक मशीनों (Modern Machines) का प्रयोग अनिवार्य करना, नगर निकायों में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन, ठेकेदारी प्रथा पर पुनर्विचार तथा न्यायिक जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही शामिल हैं।
फोरम ने यह भी बताया कि मृतक खुशहाल की पत्नी गर्भवती है और दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। उन्होंने चिंता जताई कि हादसे के बाद परिजनों को किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया, जिसकी स्वतंत्र जांच जरूरी है।
इस अवसर पर संरक्षक शालिनी सिंह ने कहा, “आज जब हम स्मार्ट सिटीज़ और डिजिटल भारत की बात करते हैं, तब ऐसे हादसे हमें हमारे भीतर छिपे सामाजिक अन्याय का आईना दिखाते हैं। अगर अब भी सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक व्यवस्था की हत्या कहलाएगी।”
एन.सी.एफ. को विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस संवेदनशील मुद्दे पर तुरंत और कठोर कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाएंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु ठोस कदम उठाएँगे। प्रतिनिधि मंडल में शालिनी सिंह के साथ कार्यकारी अध्यक्ष इंद्राणी मुखर्जी, सचिव गरिमा त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य राहुल राघव सिंह और रेनु बाला शर्मा शामिल रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।