GREATER NOIDA News (19/09/2025): गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर तकनीक और तत्परता का परिचय देते हुए नागरिकों को राहत पहुंचाई है। ‘ऑपरेशन सहयोग’ (Operation Sahyog) के अंतर्गत पुलिस ने 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए। ये सभी मोबाइल फोन सेंट्रल नोएडा जोन के विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर खोजे गए थे।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shakti Mohan Awasthi) ने बताया कि पुलिस टीम ने सर्विलांस तकनीक और सक्रिय जांच के जरिए इन मोबाइलों का लोकेशन ट्रेस किया। इसके बाद पहचान की पुष्टि कर इन्हें थाना फेस-2 परिसर में औपचारिक रूप से पीड़ित लोगों को वापस किया गया।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में सबसे ज्यादा फोन खोए
जांच में सामने आया कि अधिकांश मोबाइल फोन भीड़भाड़ वाली जगहों — जैसे सब्जी मंडियां, साप्ताहिक हाट, और बड़े बाजारों में खरीदारी करते समय गिर गए थे। कई मामलों में धक्का-मुक्की, भीड़ का दबाव या जल्दबाजी इसकी वजह बनी। वहीं, यात्रा के दौरान भी कई फोन ऑटो, बस, टैक्सी या मेट्रो ट्रेन में छूट गए।
रोजमर्रा की लापरवाहियों से भी हुआ नुकसान
दिलचस्प मामलों में बाइक सवारों के जेब से ब्रेकर पर मोबाइल गिरने, ढीले कपड़ों से फिसल जाने और यहां तक कि शादियों में बारात के नृत्य के दौरान फोन खो जाने जैसी घटनाएं भी दर्ज की गईं। सार्वजनिक बारात घरों और सामुदायिक आयोजनों में भूलवश फोन छोड़ देने के मामले भी सामने आए।
पुलिस टीम को मिला प्रोत्साहन
डीसीपी अवस्थी ने बरामदगी अभियान में शामिल टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध पर अंकुश लगाना नहीं है, बल्कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान भी है। भविष्य में भी गुमशुदा मोबाइल फोन खोजकर पीड़ितों तक पहुंचाने का सिलसिला जारी रहेगा। इस कार्रवाई से न सिर्फ मोबाइल मालिकों के चेहरे पर मुस्कान लौटी, बल्कि पुलिस की सकारात्मक छवि भी और मजबूत हुई है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।