दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: AAP पार्षद गगन चौधरी से टेन न्यूज की खास बातचीत, बता दिया कितने सीटों पर जीतेगी AAP

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (1 जनवरी 2025): जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। जनता और जनप्रतिनिधि अपने-अपने विचार खुलकर व्यक्त कर रहे हैं। टेन न्यूज नेटवर्क की टीम ने इसी कड़ी में बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय पार्षद गगन चौधरी से विशेष बातचीत की।

पार्षद गगन चौधरी ने आम आदमी पार्टी (आप) की संभावित जीत पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि दिल्ली के लोग एक बार फिर केजरीवाल सरकार को सत्ता सौंपने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “महिला सम्मान योजना और मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाओं ने जनता का दिल जीत लिया है। मुझे तो लगता है कि इस बार ‘आप’ 70 में से 70 सीटें जीत सकती है।”

उन्होंने बुराड़ी विधानसभा के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विधायक संजीव झा ने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की हैं, जिसके चलते उन्हें जनता ‘विकास पुरुष’ कहती है। पार्षद ने बताया कि दिल्ली सरकार ने बुराड़ी में दो बड़े सरकारी स्कूल बनाए हैं, जहां लगभग 1500 बच्चों को पढ़ाई की बेहतर सुविधा मिल रही है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति आज उत्तर भारत के अन्य राज्यों से बेहतर है, जो ‘आप’ सरकार की शिक्षा नीति की सफलता को दर्शाता है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और नए सरकारी अस्पतालों ने जनता को बड़ी राहत दी है। बुराड़ी अस्पताल में हरियाणा और अन्य राज्यों से भी लोग इलाज कराने आते हैं। मोहल्ला क्लीनिक में रोजाना सैकड़ों लोग मुफ्त इलाज करवाते हैं, जिससे हर परिवार के करीब ढाई हजार रुपये बच रहे हैं।

भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पार्षद ने भाजपा पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “यह सब महज राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप हैं। भाजपा के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। हमारे नेता कानूनी लड़ाई में निर्दोष साबित हुए हैं। ऐसे में जनता पर इन आरोपों का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा।”

दिल्ली की जनता में ‘आप’ के प्रति सकारात्मक विचार और भरोसा बढ़ा है। पार्षद गगन चौधरी ने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित है और केजरीवाल सरकार एक बार फिर अपने विकास कार्यों के आधार पर सत्ता में लौटेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।