New Delhi News (19 September 2025): दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU Election 2025) का रोमांचक मुकाबला इस बार और भी हाई-प्रोफाइल हो गया है। गुरुवार, 18 सितंबर को 1.55 लाख से ज्यादा छात्रों ने वोटिंग की और आज यानी 19 सितंबर को नतीजे घोषित होंगे। ऐसे में सबकी निगाहें एबीवीपी (ABVP) के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान (Aryan Maan) पर टिकी हैं, जिन्हें हरियाणा का मजबूत राजनीतिक और कारोबारी बैकग्राउंड और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का सपोर्ट खास पहचान दिला रहा है।
हरियाणा से दिल्ली यूनिवर्सिटी तक
आर्यन मान मूल रूप से हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमए (लाइब्रेरी साइंस) की पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वह फुटबॉल जैसे खेलों में भी सक्रिय रहे हैं।
छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका
आर्यन मान लंबे समय से एबीवीपी मूवमेंट्स से जुड़े रहे हैं। फीस वृद्धि का विरोध हो या कैंपस में सुविधाओं की मांग, वह हमेशा फ्रंटलाइन पर रहे। यही कारण है कि एबीवीपी ने उन्हें 2025 में अध्यक्ष पद का चेहरा बनाया।
चुनावी वादे और विजन
अपनी कैंपेनिंग के दौरान आर्यन मान ने कई बड़े वादे किए हैं। इनमें सस्ती मेट्रो पास सुविधा (Metro Pass), कैंपस में फ्री वाई-फाई (Free WiFi), दिव्यांग छात्रों के लिए एक्सेसिबिलिटी ऑडिट (Accessibility Audit), रिसर्च स्कॉलर्स को फाइनेंशियल सपोर्ट (Financial Support) और खेल सुविधाओं को अपग्रेड करने का वादा शामिल है। उनका कहना है कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी को ग्लोबल लेवल का संस्थान (Global Level Institution) बनाना चाहते हैं।
संजय दत्त का समर्थन
इस चुनाव को तब और हाईलाइट मिला जब बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने एक वीडियो जारी कर आर्यन मान के लिए वोट मांगा। आर्यन ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा और बढ़ गई।
परिवार का राजनीतिक और कारोबारी बैकग्राउंड
आर्यन मान का परिवार हरियाणा में बड़ा नाम है। उनके पिता सिकंदर मान बड़े शराब कारोबारी (Liquor Businessman) हैं और झज्जर जिले में एडीएस स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड (ADS Spirit Pvt. Ltd.) नामक फैक्ट्री से जुड़े हैं। वह दो बार सरपंच भी रह चुके हैं। उनके दादा स्व. श्रीचंद मान खाप पंचायत के प्रधान रहे, जबकि ताया दलबीर मान हरियाणा की राजनीति में सक्रिय और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते थे।
एबीवीपी का पूरा पैनल
इस बार एबीवीपी ने पूरा दम लगाते हुए आर्यन मान को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। इनके साथ गोविंद तंवर उपाध्यक्ष, कुणाल चौधरी सचिव और दीपिका झा संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में हैं।
डीयू राजनीति में हरियाणा का दबदबा
दिल्ली यूनिवर्सिटी की राजनीति में हरियाणा का दबदबा पहले भी दिख चुका है। 2011 में अजय छिक्कारा (NSUI), 2012 में अरुण हुड्डा (NSUI), 2019 में अक्षित दहिया (ABVP) अध्यक्ष रहे। पिछले साल एनएसयूआई (NSUI) के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की थी।
अब देखना होगा कि क्या हरियाणा से आए आर्यन मान, संजय दत्त के समर्थन और अपने मजबूत चुनावी एजेंडे की बदौलत डूसू चुनाव 2025 में एबीवीपी को अध्यक्ष पद दिला पाते हैं या नहीं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।