CM योगी का ग्रेटर नोएडा आगमन: UPITS – 2025 की तैयारियों का लेंगे जायजा

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (19/09/2025): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार दोपहर ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे और इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Centre and Mart) में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस मेगा ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के द्वारा किया जायेगा। मीडिया रिपोर्टस से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:55 बजे मथुरा के फराह स्थित दीनदयाल धाम हेलीपैड से रवाना होकर करीब 1:25 बजे गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (GBU) के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे और 1:40 से 2:45 बजे तक ट्रेड शो की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद वह 2:55 बजे पुनः जीबीयू हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से 3:00 बजे गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रूप से कड़ी कर दी गई है। एडिशनल सीपी राजीव नारायण मिश्रा के अनुसार तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। डीसीपी (DCP) और एडीसीपी (ADCP) स्तर के अधिकारियों की निगरानी में बड़ी संख्या में सिविल पुलिस (Civil Police), ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) और पीएसी बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा तैयारियों को लेकर गुरुवार को एक विशेष ब्रीफिंग भी आयोजित की गई थी, जिसमें एडिशनल डीसीपी, डीसीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम (DM Medha Roopam) ने एक्सपो मार्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीवीआईपी आगमन के दौरान सुरक्षा, यातायात और पार्किंग की व्यवस्था निर्बाध और सुव्यवस्थित होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी मजबूत की जाए और सभी विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित हो।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का यह तीसरा संस्करण है, जिसमें देश-विदेश के सैकड़ों उद्यमी, कंपनियां और निवेशक भाग लेंगे। यह आयोजन उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और निवेश संभावनाओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का बड़ा मंच माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के निरीक्षण और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन ने आयोजन को और अधिक महत्व प्रदान कर दिया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।