पीएम मोदी की गारंटी से बिहार को नई उड़ान | 10 प्वाइंट्स में पढ़ें पूरी रिपोर्ट
टेन न्यूज नेटवर्क
Bihar News (16 September 2025): बिहार के पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने रेल, एयरपोर्ट, बिजली और पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। पीएम ने कहा कि यह कदम सीमांचल और बिहार को नए युग में ले जाने वाला साबित होगा।
1. पक्का घर मिला 40 हजार परिवारों को
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने बताया कि 40 हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर मिले हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिनके पास अभी घर नहीं है, उन्हें भी “मोदी की गारंटी” के तहत घर मिलेगा।
2. इंजीनियर्स डे पर एयरपोर्ट की सौगात
सर एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर पीएम ने इंजीनियरों को बधाई दी और पूर्णिया एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। रिकॉर्ड समय में बनी इस बिल्डिंग से पहली वाणिज्यिक उड़ान को रवाना किया गया।
3. रेलवे प्रोजेक्ट्स की झड़ी
उन्होंने वंदेभारत, अमृत भारत और पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अररिया–गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन और विक्रमशिला–कटरिया नई रेल लाइन का शिलान्यास किया गया।
4. हाई-स्पीड कॉरिडोर को मंजूरी
प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही में बक्सर–भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के मोकामा–मुंगेर सेक्शन को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा भागलपुर–दुमका–रामपुरहाट रेल लाइन के दोहरीकरण की भी स्वीकृति दी गई है।
5. ऊर्जा और सिंचाई की योजनाएं
भागलपुर के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का थर्मल पावर प्रोजेक्ट शुरू किया गया। साथ ही कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास किया गया, जिससे लाखों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण में मदद मिलेगी।
6. मखाना किसानों के लिए राष्ट्रीय बोर्ड
पीएम ने मखाना किसानों के लिए राष्ट्रीय मखाना बोर्ड गठन की घोषणा की। करीब 450 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी देकर मखाना सेक्टर को तकनीकी और आर्थिक मजबूती दी जाएगी।
7. कांग्रेस-आरजेडी पर हमला
प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर बिहार की उपेक्षा और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की मानसिकता बिहार के विकास और सम्मान दोनों के लिए खतरा है।
8. घुसपैठ पर कड़ा रुख
पीएम मोदी ने लाल किले से घोषित ‘डेमोग्राफी मिशन’ का जिक्र करते हुए कहा कि देश में घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई “मोदी की गारंटी” है। उन्होंने विपक्ष पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया।
9. महिलाओं को आर्थिक ताकत
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों के लिए 500 करोड़ रुपये का कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड जारी किया गया। पीएम ने कहा कि ‘लखपति दीदी’ और ‘ड्रोन दीदी’ जैसी योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।
10. त्योहारों से पहले बड़ी राहत
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि 22 सितंबर से रोजमर्रा की जरूरतों पर GST में भारी कमी की जाएगी। साबुन, शैंपू, घी, स्टेशनरी और कपड़ों जैसी वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग की रसोई और जेब दोनों को राहत मिलेगी।
समापन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास की यह गति कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है, लेकिन “मोदी की गारंटी” है कि विकास अभियान रुकेगा नहीं। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए नारा लगाया—“भारत माता की जय!”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।