नशा मुक्ति केंद्र में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (31 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-145 स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक ने करीब चार दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके चलते उनकी हालत गंभीर हो गई थी।
सेक्टर-145 में स्थित ‘ए टू जेड फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र’ में मृतक सोनेंद्र उर्फ सोनू करीब एक महीने से भर्ती थे। वह लंबे समय से शराब और अन्य नशे के आदी थे। बताया जा रहा है कि नशा नहीं मिलने के कारण उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया था। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान रविवार रात उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, सोनेंद्र ने चार दिन पहले जहरीला पदार्थ खाया था। घटना की सूचना मिलने पर सेक्टर-142 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के प्रबंधन और मृतक के परिवार से पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर यह भी जांच की जा रही है कि क्या केंद्र में मरीजों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही हुई थी। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। पुलिस का कहना है कि सोनेंद्र नशा छोड़ने के कारण उत्पन्न तनाव और शारीरिक तकलीफों से परेशान थे। जहरीला पदार्थ खाने के पीछे इसी वजह की संभावना जताई जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।