केजरीवाल बोले- पाकिस्तान से मैच ग़द्दारी, संजय सिंह ने कहा- ‘‘भाजपा के लिए धंधा पहले”
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (14/09/2025): आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले क्रिकेट मैच को देश के साथ ग़द्दारी करार देते हुए कड़ा विरोध जताया है। पार्टी नेताओं ने इसे शहीदों का अपमान बताया और देशवासियों से मैच का बहिष्कार करने की अपील की। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि हर भारतीय इस मुद्दे पर गुस्से में है और पाकिस्तान से खेलना देश के सम्मान के खिलाफ है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए पूछा कि “क्या ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की चिताएं इतनी जल्दी ठंडी पड़ गईं कि आतंकवादी देश के साथ क्रिकेट खेला जा रहा है?” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की देशभक्ति सिर्फ भाषणों तक सीमित है।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहलगाम हमला (Pahalgam attack) पाकिस्तान प्रायोजित था और उसी के बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, जिसमें जवानों और आम नागरिकों ने शहादत दी। ऐसे में पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना शहीदों की कुर्बानी का अपमान है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा के लिए business (धंधा) पहले है और देश बाद में। उन्होंने कहा कि क्रिकेट और सट्टेबाज़ी (Betting) से जुड़ा कारोबार भाजपा नेताओं के परिजनों की कमाई से जुड़ा है, इसलिए सरकार चुप है।
‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सभी लोकसभा पदाधिकारियों को ऑनलाइन बैठक में मैच का बहिष्कार करने की शपथ (Oath) दिलाई। वहीं, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि आतंकियों को पनाह देने वाले देश के साथ खेलना हमारे शहीदों का अपमान है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।