दिल्ली में सड़कों का बुरा हाल, ‘‘आप’’ ने गड्ढों के वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (13/09/2025): भाजपा की चार इंजन वाली सरकार में दिल्ली की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। जगह-जगह गड्ढों (Potholes) ने सड़कों को खतरनाक बना दिया है और आम वाहन चालकों को रोजाना बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को कैंपेन (Campaign) चलाया और सोशल मीडिया पर अलग-अलग इलाकों की बदहाल सड़कों के वीडियो साझा किए।
दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने पटपड़गंज स्थित मदर डेयरी (Mother Dairy) के सामने टूटी सड़क का वीडियो पोस्ट कर कहा कि भाजपा सेवा पखवाड़ा मना रही है, लेकिन जनता को टूटी सड़कों और गड्ढों की सौगात मिल रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘भाजपा पहले अपना काम करे, फिर सेवा का दिखावा करे।’’
इसी तरह एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने शंकर रोड (Shankar Road) का वीडियो साझा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विधायक और पार्षद दोनों भाजपा से हैं, लेकिन सड़क पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं। नारंग ने आरोप लगाया कि भाजपा की चार इंजन सरकार ने दिल्ली को ‘‘गड्ढों की सरकार’’ बना दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यहां रोज हादसे हो रहे हैं और जिम्मेदार नेताओं को शर्मिंदा होना चाहिए।
पटपड़गंज विधानसभा की नेता गीता रावत ने विनोद नगर स्थित मदर डेयरी से वीडियो जारी कर कहा कि यह वही सड़क है, जहां से लाखों वाहन गुजरते हैं और जो एनएच–24 (NH–24) से जुड़ती है। उन्होंने सवाल उठाया कि ‘‘भाजपा दावा करती है कि दिल्ली में 1400 गड्ढे भरे गए, लेकिन यहां तो सड़कें ही गड्ढों में समा गई हैं।’’
जनकपुरी से साझा किए गए वीडियो में भी ‘‘आप’’ ने आरोप लगाया कि मंत्री आशीष सूद की विधानसभा की 60 फुटा सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। वार्ड 192 त्रिलोकपुरी से ‘‘आप’’ पार्षद दीपक कुमार ने कहा कि राजधानी की यह हालत भाजपा सरकार की नाकामी का सबूत है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘भाजपा की चार इंजन सरकार को धन्यवाद, जिसने जनता को टूटी-फूटी सड़कें दीं और हादसों की सौगात दी।’’
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।