नांगलोई में भाजपा का ‘जगमग नांगलोई’ अभियान: झुग्गी बस्ती में कलर लाइट लगाने की शुरुआत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 दिसम्बर 2024): दिल्ली भाजपा अध्यक्षवीरेन्द्र  सचदेवा और सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने आज नांगलोई में ‘जगमग नांगलोई’ अभियान के तहत झुग्गी बस्ती में कलर लाइट लगाने के अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, “झुग्गियों में अंधेरे को दूर करने की यह शुरुआत है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनते ही झुग्गिवासियों के जीवन का वास्तविक अंधकार दूर होगा।” उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने झुग्गिवासियों को न राशन कार्ड दिए और न ही उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाया। उन्होंने दिल्ली में मुफ्त बिजली के वादे को छलावा बताते हुए कहा कि झुग्गीवासियों को भारी बिजली बिलों का सामना करना पड़ रहा है।

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में बुनियादी दवाएं और जांच सुविधाएं तक नहीं हैं। अगर आयुष्मान योजना लागू होती तो झुग्गिवासियों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिलता। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार द्वेषपूर्ण राजनीति के कारण झुग्गिवासियों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रख रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ तीखे शब्दों में कहा, “जो खुद शीशमहल में रहते हैं, वे झुग्गिवासियों को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 12 लाख रुपये में झुग्गीवासियों का घर बन सकता है, लेकिन इसी राशि से केजरीवाल ने अपने महल में एक टॉयलेट सीट लगवाई है।

योगेन्द्र चंदोलिया ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2018 से बुजुर्गों की पेंशन बंद है, और अब इसे लेकर नाटक किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल सरकार ने 2015 से कोई नया राशन कार्ड नहीं बनाया है।”

उन्होंने नांगलोई की घटना का जिक्र करते हुए कहा, “28 सितम्बर को हुई घटना के बाद 27 नवम्बर को अरविंद केजरीवाल को पीड़ित परिवार की याद आई।” उन्होंने इसे ‘नौटंकी’ करार देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब इस तरह की राजनीति को समझ चुकी है।

चंदोलिया ने कहा कि भाजपा लगातार झुग्गिवासियों के बीच काम कर रही है और अगर भाजपा की सरकार बनी तो झुग्गिवासियों को सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि गैंगस्टर से जुड़े मामलों में फंसे विधायक नरेश बालयान को केजरीवाल ने पार्टी से क्यों नहीं निकाला।

‘जगमग नांगलोई’ अभियान के इस शुभारंभ के माध्यम से भाजपा ने झुग्गिवासियों के बीच अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश की है। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने केजरीवाल सरकार की नीतियों और वादों को ‘छलावा’ करार देते हुए आगामी चुनाव में बदलाव का आह्वान किया।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।