दिल्ली में “आप” विधायक की गिरफ्तारी पर बवाल थमने का नाम नहीं, अब पढ़िए प्रियंका कक्कड़ का बयान!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली  (02 दिसंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पार्टी विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था (Delhi Law and Order) इतनी खराब हो चुकी है कि शिकायत करने वालों को ही निशाना बनाया जा रहा है।

प्रियंका कक्कड़ ने बताया कि विधायक नरेश बाल्यान को फिरौती (Extortion Threats) के फोन आ रहे थे, जिसकी उन्होंने पुलिस में पांच बार शिकायत दी। लेकिन कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने उन्हें झूठे केस में फंसाकर गिरफ्तार (AAP MLA Arrest) कर लिया। उन्होंने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई (Political Vendetta) करार दिया।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब “आप” नेताओं को इस तरह निशाना बनाया गया है। अरविंद केजरीवाल बार-बार दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछ रहे थे। इसके जवाब में “आप” नेताओं पर हमले और गिरफ्तारियां हो रही हैं।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “नरेश बाल्यान जनता के सच्चे सेवक हैं। उनकी गिरफ्तारी जनता के साथ अन्याय है। अगर आज कोई शिकायत करता है तो उल्टा उस पर ही केस बना दिया जाता है। यह लोकतंत्र और न्याय प्रणाली का मजाक है।”

“आप” ने नरेश बाल्यान की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए कहा कि पार्टी इस तरह की राजनीतिक हरकतों (Political Targeting) से डरने वाली नहीं है। पार्टी ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए, न कि राजनीतिक दबाव में।

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने AAP विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।