NOIDA News (07/09/2025): उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 के तहत नोएडा जनपद में दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की सख्त निगरानी में आयोजित इस परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे।
इस बार नोएडा में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां दोनों पालियों में परीक्षाएं आयोजित की गईं। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और सघन तलाशी प्रक्रिया के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।
पहली पाली में 5,100 परीक्षार्थी अनुपस्थित
परीक्षा के पहले दिन की पहली पाली में कुल 17,592 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 12,492 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 5,100 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, दूसरी पाली में भी कुल 17,592 अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया था, जिनमें से 12,808 ने परीक्षा दी, जबकि 4,784 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
परीक्षा की पारदर्शिता और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा स्थित बालक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र परिसर की स्वच्छता, पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, प्रवेश एवं निकासी द्वार की सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन तरीके से सम्पन्न हुई है। अभ्यर्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं।
पुलिस ने भी संभाला मोर्चा
पुलिस आयुक्त के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने पुलिस बल के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी कक्षों का भी निरीक्षण किया। डीसीपी ने बताया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस सतर्क रही और सभी व्यवस्थाएं समय पर जांची गईं।
कुल 70,368 अभ्यर्थियों की भागीदारी
नोएडा जनपद में PET परीक्षा के दौरान कुल 70,368 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था। दोनों दिन के परीक्षा सत्रों में प्रशासन की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के चलते परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। PET 2025 परीक्षा प्रदेश में सरकारी नौकरियों की पहली सीढ़ी मानी जाती है। इसके आधार पर आयोग आगे की भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता तय करता है। ऐसे में इस परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता होती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।