NOIDA News (27/08/2025): नोएडा से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सेक्टर-25 में रहने वाले एक रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी सुबीर मित्रा और उनके परिवार को ठगों ने 36 दिन तक डिजिटल रूप से नजरबंद (Digital Arrest) कर 3.22 करोड़ रुपये की भारी रकम ठग ली। यह घटना जुलाई से अगस्त 2025 के बीच की है।
ट्राई अधिकारी बनकर आया फोन
इस साइबर ठगी की शुरुआत 18 जुलाई को हुई, जब सुबीर मित्रा के पास एक अनजान कॉल आया। कॉल करने वाला खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का अधिकारी बताकर बात कर रहा था। उसने बताया कि सुबीर मित्रा के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर फर्जी सिम कार्ड जारी किए गए हैं, जिनका उपयोग आपत्तिजनक विज्ञापन, अश्लील सामग्री और स्पैम मैसेज (Spam Message) भेजने के लिए किया जा रहा है।
इसके बाद कॉलकर्ता ने उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच से जोड़ दिया, जहां एक कथित पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके नाम से एक बैंक खाता खोला गया है, जिसका इस्तेमाल जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) केस में हुआ है। साथ ही, उन्हें यह भी बताया गया कि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है और उन्हें तुरंत मुंबई पहुंचने के लिए कहा गया।
ऑनलाइन सुनवाई और फर्जी मजिस्ट्रेट
सुबीर मित्रा को झांसे में लेते हुए ठगों ने कथित तौर पर एक ऑनलाइन मजिस्ट्रेट के सामने सुनवाई कराई। इस सुनवाई में उन्हें “क्लीन चिट” पाने के लिए अपनी सारी जमा पूंजी का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया। डर और दबाव में आकर उन्होंने 22 जुलाई से 22 अगस्त के बीच कुल छह बार में कुल 3.22 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।
परिवार को हुआ शक, तब खुली सच्चाई
लगातार ट्रांजैक्शन के दौरान जब परिवार ने पूछताछ की तो संदेह बढ़ा। जब सुबीर मित्रा ने ठगों से यह रकम वापस मांगी और सत्यापन के नाम पर ली गई रकम लौटाने को कहा, तो ठगों ने उनसे संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया। इसके बाद परिवार को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कर रही जांच, बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं
नोएडा पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट (Cyber Crime Unit) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार यह एक संगठित साइबर अपराध का मामला है, जिसमें ठग खुद को सरकारी अधिकारी, पुलिस और न्यायालय से जुड़ा बताकर लोगों को डराते हैं और उनकी जमा पूंजी हड़प लेते हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या ऑनलाइन “अधिकारी” से बात करते वक्त सतर्क रहें और किसी भी तरह की वित्तीय जानकारी साझा न करें। यदि किसी कानूनी कार्रवाई का डर दिखाया जाए तो तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।