नोएडा में हुआ इलाहाबादी ग्लोबल कनेक्ट (दिल्ली-एनसीआर चैप्टर) का मिलन समारोह

टेन न्यूज़ नेटवर्क

NOIDA (26/08/2025): 24 अगस्त को नोएडा में इलाहाबादी ग्लोबल कनेक्ट Delhi NCR Chapter का पहला अनोखा और जीवंत मिलन समारोह आयोजित हुआ, जो वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में बसे हुए हैं। । इलाहाबादी ग्लोबल कनेक्ट एक फेसबुक ग्रुप है जो इलाहाबाद में रहने वाले और देश विदेश के हर कोने में रहने वाले लोगों का एक समूह है। जिसमें आज 20,000 मेंबर्स हैं। Delhi NCR Chapter में रहने वाले तमाम इलाहाबादियों का ये संगम हुआ जिसके मुख्य सूत्रधार थे सौरभ अस्थाना, अमिताभ ललोरिया और विनीत खरे। कार्यक्रम का संचालन एजीसी फेसबुक ग्रुप के एडमिन सौरभ अस्थाना और अमिताभ ललोरिया ने किया। निशांत भार्गव, अंकित अरोड़ा के सहयोग से इसमें चार चाँद लग गए। अंकित अरोड़ा ने भविष्य में और बड़े स्तर पर आयोजन के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया ।

प्रेस वार्ता में विनीत खरे ने बताया कि इसमें इलाहाबाद से जुड़े हुए तमाम लोग जो दिल्ली एन सीआर में आ के बसे हैं और इलाहाबाद को भूलना नहीं चाहते, उन्होंने एक मिलने का कार्यक्रम बनाया और ये 24 अगस्त को नोएडा में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बड़े ज़ोर शोर से लोगों ने शिरकत की। एक सामूहिक परिचय हुआ। साथ में रंगारंग कार्यक्रम हुए और कार्यक्रम में एस के सिंह (रिटायर्ड आई आर यस), रेनू सिंह (आई आर एस), राकेश साहनी, स्तुति श्रीवास्तव, जॉली अस्थाना, विनय अस्थाना, विभास अवस्थी, विवेक कुमार, अनिरुद्ध सिंह, डॉ. आलोक मिश्रा, पंकज चतुर्वेदी, उज्ज्वल कुमार, अजय कुमार शर्मा, निशांत भार्गव, अंकित अरोड़ा और भी तमाम जाने माने लोगों ने शिरकत की।

एडमिन सौरभ अस्थाना और अमिताभ ललौरिया ने बताया कि ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और हर शहर के एक अलग चैप्टर्स बनाए गए हैं। लखनऊ चॅप्टर, मुंबई चॅप्टर। यहाँ तक कि विदेशों के भी चैप्टर्स हैं। यूएस ए चॅप्टर, यूके चॅप्टर, कनाडा चॅप्टर, ऑस्ट्रेलिया चॅप्टर, और ये सब गेट टूगेदर वहाँ रहने वाले इलाहाबादियों के भविष्य में आयोजित होती रहेंगी।


Dear Readers and Viewers, Please note that tennews.in: National News Portal daily publishes latest and top ten news from government, politics, national, business, education, technology, lifestyle, entertainment, health etc ten categories. You may submit your e mail and subscribe it to get updates on your e mail.  Please also subscribe TEN NEWS NATIONAL YouTube Channel.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।