“द कुंज”: भारतीय शिल्प और हथकरघा को वैश्विक पहचान दिलाने की अनूठी पहल

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (22 August 2025): केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार (21 अगस्त) को नई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित नेल्सन मंडेला मार्ग पर भारतीय हस्तशिल्प और हथकरघा की विविध विरासत को समर्पित प्रमुख खुदरा और सांस्कृतिक स्थल “द कुंज” का भव्य शुभारंभ किया। विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय द्वारा परिकल्पित और विकसित यह अपनी तरह की पहली पहल है, जिसका उद्देश्य कारीगरों को सशक्त बनाना, उन्हें आधुनिक बाजार से जोड़ना और डिज़ाइन-आधारित अनुभवात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से शिल्प क्षेत्र की पुनर्कल्पना करना है।

इस अवसर पर विदेश और वस्त्र राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा, सचिव (वस्त्र), विकास आयुक्त (हस्तशिल्प एवं हथकरघा) सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने कहा कि “द कुंज” भारत की पहली ऐसी पहल है जो इतने बड़े पैमाने पर शिल्पकला को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है और यह केंद्र सरकार के “गांव से वैश्विक” दृष्टिकोण के अनुरूप है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह परियोजना भविष्य में देशभर में इसी तरह की पहलों के लिए आदर्श बनेगी और भारत को पारंपरिक ज्ञान और हस्तनिर्मित उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र स्थापित करेगी।

मंत्री ने द कुंज परिसर का व्यापक निरीक्षण भी किया और मास्टर कारीगरों, ब्रांड संस्थापकों, क्यूरेटर तथा खुदरा विक्रेताओं से संवाद किया। परिसर में क्यूरेटेड रिटेल दुकानें, लाइव शिल्प प्रदर्शन क्षेत्र, इंटरैक्टिव वर्कशॉप स्पेस और प्रदर्शनी स्थल का विशेष रूप से अवलोकन किया गया। तीन महीने तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत के साथ “द कुंज” में खुदरा शोरूम, लाइव क्राफ्ट डेमोंस्ट्रेशन, कारीगरों द्वारा संचालित कार्यशालाएँ, पाक अनुभव और इमर्सिव प्रदर्शनी का अनूठा संगम प्रस्तुत किया गया है।

गिरिराज सिंह ने विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय और सभी सहयोगी टीमों—वैचारिक योजनाकारों, डिज़ाइन क्यूरेटरों, विपणन विशेषज्ञों और कारीगर समुदाय—की सराहना की। उन्होंने कहा कि “द कुंज” न केवल कारीगरों को सम्मानजनक और समकालीन खुदरा अवसर प्रदान करता है, बल्कि जनता और भारत की समृद्ध शिल्प विरासत के बीच नए अनुभवात्मक जुड़ाव को भी स्थापित करता है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने नवनिर्मित शिल्प भवन, डीसी (हस्तशिल्प) कार्यालय का भी उद्घाटन किया और द कुंज को साकार करने में योगदान देने वाले सभी साझेदारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परिसर शिल्प को प्रस्तुत करने, प्रचारित करने और सुलभ बनाने के नए मानक स्थापित करेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।