ITS कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ में “शुभारंभ 4.0” ओरिएंटेशन-कम-इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, 21 अगस्त 2025: आई.टी.एस. कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, ग्रेटर नोएडा में बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रम के नवप्रवेशित छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-2028 हेतु भव्य ओरिएंटेशन-कम-इंडक्शन प्रोग्राम “शुभारंभ 4.0” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि कपिल गुप्ता (चीफ मैनेजर एवं हेड – बिजनेस डेवलपमेंट, सीमेंस लिमिटेड, गुरुग्राम), विशिष्ट अतिथि सौरभ सिंह (मार्केटिंग मैनेजर, कोका-कोला, नोएडा) तथा प्रधानाचार्य/निदेशक डॉ. दिलीप सिंह द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जो एक नए शैक्षणिक सफर की शुरुआत का प्रतीक रहा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान की दृष्टि, नीतियों, शैक्षणिक संस्कृति एवं अवसरों से परिचित कराना तथा उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करना था। 21 व 22 अगस्त को दो दिवसीय ओरिएंटेशन के बाद 25 से 29 अगस्त 2025 तक पांच दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। इन सत्रों के दौरान विद्यार्थियों को शैक्षणिक व्याख्यान, विशेषज्ञों के मार्गदर्शन, मूल्य आधारित शिक्षा, खेलकूद गतिविधियों और रचनात्मक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में, नवप्रवेशित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने अनुशासन और ईमानदारी को सफलता की दो मुख्य कुंजियाँ बताते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी इन सिद्धांतों का पालन करते हैं तो आई.टी.एस. सीपीएस उनकी सफलता की गारंटी देता है। उन्होंने छात्रों को कक्षाओं में न्यूनतम 80% उपस्थिति बनाए रखने पर विशेष जोर दिया तथा सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल और सफल शैक्षणिक यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि कपिल गुप्ता (चीफ मैनेजर एवं हेड – बिजनेस डेवलपमेंट, सीमेंस लिमिटेड, गुरुग्राम) ने अपने कॉर्पोरेट अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे “बड़ा सोचें”, लगातार सीखते रहें और अपनी कौशलों को समयानुकूल विकसित करें ताकि बदलते दौर में प्रतिस्पर्धा के अनुरूप बने रहें। बड़े लक्ष्यों को साधते समय तनाव प्रबंधन पर विद्यार्थियों के प्रश्न के उत्तर में गुप्ता ने कहा: “हमेशा प्लान A के साथ-साथ प्लान B और प्लान C भी तैयार रखें। यह तरीका न केवल तनाव को कम करता है, बल्कि सफलता की संभावनाएं भी बढ़ाता है।”
विशिष्ट अतिथि सौरभ सिंह (मार्केटिंग मैनेजर, कोका-कोला, नोएडा) ने विद्यार्थियों को मार्केटिंग और सेल्स रणनीतियों की गहन जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को नवाचार, अनुकूलन क्षमता और लगातार प्रयास को अपने पेशेवर जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उनका सत्र भी अत्यंत इंटरैक्टिव और प्रेरणादायी रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए।
“शुभारंभ 4.0” कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत विकास को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों और संस्थान के बीच सुदृढ़ संबंध स्थापित करना तथा उन्हें आई.टी.एस. सीपीएस की समृद्ध शैक्षणिक परंपराओं से जोड़ना है। विशेषज्ञ मार्गदर्शन, तकनीकी एवं इंटरैक्टिव लर्निंग और सांस्कृतिक अनुभवों के संगम से यह कार्यक्रम बीबीए और बीसीए बैच 2025-2028 के विद्यार्थियों के लिए एक नई, उत्साहजनक और उज्ज्वल यात्रा की शुरुआत करता है। आई.टी.एस. संस्थान समूह के चेयरमैन आर पी चड्डा जी ने सभी नव प्रवेशित छात्रों को उनके उज्जवल एवं सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।