दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल: 18 IPS और DANIPS अधिकारियों का तबादला

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (21/08/2025): दिल्ली सरकार ने पुलिस महकमे में बुधवार (20 अगस्त) को बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। इस आदेश के तहत 18 आईपीएस और डैनिप्स अधिकारियों का ट्रांसफर और नई तैनाती की गई है। पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इन तबादलों को मंजूरी दी और आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया।

महेंद्र नाथ तिवारी और विजय सिंह को मिली नई जिम्मेदारी

2004 बैच के आईपीएस अधिकारी महेंद्र नाथ तिवारी को संयुक्त सीपी/सिक्योरिटी से संयुक्त सीपी/नई दिल्ली रेंज का प्रभार सौंपा गया है। वहीं 2005 बैच के आईपीएस विजय सिंह को संयुक्त सीपी/ट्रांसपोर्ट से स्थानांतरित कर संयुक्त सीपी/नॉर्दर्न रेंज की कमान दी गई है। इसके अलावा 2006 बैच के डुम्बरे मिलिंद महादेव को ऑन अराइवल के बाद संयुक्त सीपी/ट्रांसपोर्ट रेंज की जिम्मेदारी दी गई।

असलम खान और दीपक पुरोहित की तैनाती बदली

2006 बैच के आईपीएस असलम खान को संयुक्त सीपी/विजिलेंस से हटाकर संयुक्त सीपी/सिक्योरिटी नियुक्त किया गया है। वहीं 2007 बैच के दीपक पुरोहित को संयुक्त सीपी/नई दिल्ली रेंज से संयुक्त सीपी/सिक्योरिटी (PM) की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा 2010 बैच के राजीव रंजन सिंह को संयुक्त सीपी/नॉर्दर्न रेंज से बदलकर OSD टू सीपी दिल्ली बनाया गया है।

युवा अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी

2011 बैच की आईपीएस गुगुलोथ अमृथा को एडिशनल सीपी/EOW से एडिशनल सीपी/विजिलेंस भेजा गया है। मोहम्मद अख्तर रिजवी को एडिशनल सीपी/सिक्योरिटी से एडिशनल सीपी/PCR बनाया गया है। वहीं 2013 बैच के आईपीएस शरद भास्कर दराडे को डीसीपी/ट्रैफिक से डीसीपी/वेस्ट डिस्ट्रिक्ट और विचित्रा वीर को डीसीपी/वेस्ट डिस्ट्रिक्ट से डीसीपी/IGI एयरपोर्ट की जिम्मेदारी दी गई है।

पंकज कुमार बने डीसीपी क्राइम

डैनिप्स कैडर के अधिकारियों में भी अहम तबादले किए गए हैं। 2009 बैच के पंकज कुमार को डीसीपी/PCR से डीसीपी/क्राइम बनाया गया है, जबकि पवन कुमार को डीसीपी/सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी से डीसीपी/PCR नियुक्त किया गया है। इसके अलावा धीरेंद्र प्रताप सिंह को डीसीपी/ट्रैफिक से डीसीपी/4th बटालियन DAP और सुभोध कुमार गोस्वामी को डीसीपी/ट्रैफिक से डीसीपी/EOW भेजा गया है। इससे पहले मई में भी सरकार ने 38 अधिकारियों का बड़ा तबादला किया था, जिसमें कई जिलों और स्पेशल यूनिट्स के डीसीपी बदले गए थे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।