नोएडा एयरपोर्ट सुरक्षा व आपदा प्रबंधन पर डीएम मेधा रूपम ने की अहम बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater NOIDA News (21 August 2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) , जेवर की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन एवं एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम (DM Medha Roopam) की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एयरपोर्ट एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी (AEMC), एरोड्रोम कमेटी (AC) एवं एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी (AEPC) के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान समितियों के अधिकारियों ने पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट की कार्ययोजना एवं प्रगति की जानकारी दी। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हवाई अड्डे के 20 किलोमीटर के दायरे में बिना एनओसी किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा, उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने, जलभराव रोकने, पक्षियों और आवारा जानवरों की गतिविधियों पर नियंत्रण तथा विमान संचालन में बाधा उत्पन्न करने वाली सभी गतिविधियों को रोकने पर जोर दिया। साथ ही, ड्रोन और लेजर जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रति व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

आपातकालीन परिस्थितियों की तैयारी पर बल देते हुए डीएम ने कहा कि AEMC, AC और AEPC समितियों सहित सभी संबंधित एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को और मजबूत किया जाए। उन्होंने आपदा प्रबंधन योजनाओं, आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं, अग्निशमन एवं बचाव कार्य, पुलिस व नागरिक सुरक्षा संगठनों की भागीदारी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को समन्वित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट का सुरक्षित संचालन और आपदा प्रबंधन सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभागीय अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर निर्धारित समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय और सुरक्षित हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-अभिलेख बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ ओंमकार चतुर्वेदी सहित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड से किरन जैन (सीओओ), हेड–एयरसाइड यशदेव, सेफ्टी एवं सिक्योरिटी अजेय वर्मा, पब्लिक अफेयर्स आशुतोष चतुर्वेदी, क्राइसिस मैनेजमेंट अजय चौहान, वाइल्डलाइफ एवं एयरसाइड सर्विसेज मैनेजमेंट से विनीत सिकरवार और शीना अब्राहम, परविंद कुमार सरोज आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।