दिल्ली में डेंगू के मामले 300 पार, मलेरिया ने भी बढ़ाई चिंता

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (18/08/2025): राजधानी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक डेंगू के 315 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और हर सप्ताह 20 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। मानसून के चलते संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है।

पिछले सप्ताह ही 24 नए डेंगू के मामले सामने आए। अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमने से मच्छरों के प्रजनन स्थलों में तेजी से वृद्धि हुई है। यही वजह है कि डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विभाग का मानना है कि अगर सतर्कता नहीं बरती गई तो आने वाले हफ्तों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।

डेंगू के साथ-साथ मलेरिया भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। अब तक राजधानी में मलेरिया के 148 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं को और गहरा कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सीजन वेक्टर जनित बीमारियों के लिए सबसे संवेदनशील होता है, ऐसे में विशेष एहतियात बरतना बेहद जरूरी है।

चिकित्सकों ने नागरिकों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है। उनके अनुसार, घरों और आसपास पानी जमा न होने देना, कूलर और गमलों का पानी समय-समय पर बदलना और पूरी बाजू के कपड़े पहनना डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जरूरी है। साथ ही, मच्छरदानी का प्रयोग करने और शाम के समय बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने की भी अपील की गई है।

दिल्ली नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने एंटी-लार्वा स्प्रे अभियान को तेज करने की घोषणा की है। निगम अधिकारियों ने कहा कि बीमारी पर नियंत्रण तभी संभव है जब जनता भी सहयोग करे। नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने और समय पर जांच कराने की अपील की गई है ताकि संक्रमण की रोकथाम प्रभावी ढंग से की जा सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।