भारत ने आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते की समीक्षा हेतु संयुक्त समिति की 10वीं बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (15 August 2025): भारत ने 10 से 14 अगस्त 2025 के दौरान नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौता (एआईटीआईजीए) संयुक्त समिति की 10वीं बैठक और संबंधित बैठकों की मेजबानी की। यह बैठक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित हुई, जिसकी सह-अध्यक्षता भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के अपर सचिव नितिन कुमार यादव और मलेशिया के निवेश, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय की उप महासचिव (व्यापार) मस्तूरा अहमद मुस्तफा ने की। बैठक में आसियान के सभी दस सदस्य देशों — ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम — के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
संयुक्त समिति ने एआईटीआईजीए की जारी समीक्षा को आगे बढ़ाने पर विशेष जोर दिया, ताकि इसकी प्रभावशीलता, सुलभता और व्यापार की सुगमता को बढ़ाया जा सके। इस दौरान वार्ता के आठ सक्रिय दौरों में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के साथ-साथ, एआईटीआईजीए संयुक्त समिति के तहत आठ उप-समितियों में से सात — सीमा शुल्क प्रक्रिया एवं व्यापार सुविधा उप-समिति (SC-CPTF), कानूनी एवं संस्थागत मुद्दे उप-समिति (SC-LII), राष्ट्रीय उपचार एवं बाजार सुलभता उप-समिति (SC-NTMA), स्वच्छता एवं पादप स्वच्छता उप-समिति (SC-SPS), उत्पत्ति नियम उप-समिति (SC-ROO), मानक, तकनीकी विनियम एवं अनुरूपता मूल्यांकन प्रक्रियाएं उप-समिति (SC-STRACAP) और व्यापार उपचार उप-समिति (SC-TR) — की भी बैठकें आयोजित हुईं। इन बैठकों ने समझौते को अद्यतन करने और व्यापक सहयोग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई।
आसियान भारत का एक प्रमुख व्यापारिक साझेदार है, जो भारत के वैश्विक व्यापार में लगभग 11 प्रतिशत का योगदान देता है। वर्ष 2024-25 में भारत-आसियान द्विपक्षीय व्यापार 123 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो दोनों पक्षों के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों और भविष्य में सहयोग की संभावनाओं को दर्शाता है।
एआईटीआईजीए संयुक्त समिति की अगली बैठक 6-7 अक्टूबर 2025 को इंडोनेशिया के जकार्ता स्थित आसियान सचिवालय में आयोजित होगी, जिसकी मेजबानी मलेशिया करेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।