स्वतंत्रता दिवस पर जेवर विधायक ने फहराया तिरंगा, राजकीय कन्या महाविद्यालय को मिली ऐतिहासिक सौगात

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (15/08/2025): 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने रबूपुरा स्थित राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और सभी को विकसितभारत (ViksitBharat) के संकल्प को सशक्त बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर जेवर विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जेवर क्षेत्र को मिली एक महत्वपूर्ण सौगात का उल्लेख किया। लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय, रबूपुरा में आज पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “आज का दिन जेवर क्षेत्र की बच्चियों के लिए एक नए युग की शुरुआत है। आजादी के इतने वर्षों बाद भी जेवर क्षेत्र में कोई राजकीय कन्या महाविद्यालय न होना बड़े शर्म की बात थी, लेकिन अब यह सपना साकार हुआ है। इस कन्या महाविद्यालय के बनने से न केवल हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।”

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षण स्टाफ, छात्राएं और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। माहौल देशभक्ति के गीतों और ‘जय हिंद’ के नारों से गूंज उठा।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।