“आप” का महिला सम्मान योजना में 10 लाख पंजीकरण का दावा हास्यास्पद: भाजपा प्रवक्ता
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (26 दिसंबर 2024): दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता और अधिवक्ता न्योमा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा महिला सम्मान योजना में एक दिन में 10 लाख पंजीकरण के दावे को पूरी तरह हास्यास्पद करार दिया।
गुप्ता ने कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार का कंप्यूटराइज्ड सरकारी पंजीकरण नहीं हो रहा है। ऐसे में “आप” को केवल 10 लाख का दावा करने की बजाय 25 लाख या इससे भी अधिक संख्या का दावा करना चाहिए था। उन्होंने इसे मैनुअल सिस्टम के अंतर्गत असंभव बताया।
अधिवक्ता गुप्ता ने गणना करते हुए कहा कि यदि “आप” के इस दावे को सच मान लिया जाए, तो हर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 14,250 पंजीकरण किए गए होंगे। उन्होंने इसे मैनुअल प्रक्रिया में असंभव कार्य करार देते हुए “आप” पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रवक्ता ने इस दावे को “आप” की राजनीतिक रणनीति और जनता को भ्रमित करने की कोशिश बताया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टिप्पणियाँ बंद हैं।