ऑपरेशन ‘सिंदूर’ तीनों सेनाओं की तालमेल और सामरिक एकजुटता का प्रतीक : सीडीएस

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (10 August 2025): चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को तीनों सेनाओं के बीच तालमेल और सामरिक एकजुटता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट (CDM) में 21वें हायर डिफेंस मैनेजमेंट कोर्स (HDMC) के प्रतिभागियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने संयुक्तता एवं एकीकरण पर रणनीतिक विचार साझा किए और भविष्य के एकीकृत अभियानों के रोडमैप पर प्रमुख सुझाव दिए।

जनरल चौहान ने व्यापक क्षमता निर्माण, आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भर भारत) और तकनीक-आधारित आधुनिक युद्ध में हो रहे बदलावों की गहन समझ पर जोर दिया। उन्होंने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा संरचना और उच्च रक्षा प्रबंधन’ विषय पर अपने व्याख्यान में भारत के रक्षा संगठन के विकास, मौजूदा संरचना, रक्षा मामलों के विभाग की उपलब्धियों, राष्ट्रीय सुरक्षा समितियों की भूमिका, सुधारों के क्रियान्वयन, संगठनात्मक पुनर्गठन और थिएटर कमांड्स की दिशा में उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बदलते सुरक्षा परिदृश्यों से निपटने के लिए सतत सुधार, समन्वय और अनुकूलनशीलता की आवश्यकता रेखांकित की।

कार्यक्रम के दौरान सीडीएस ने सीडीएम द्वारा तैयार ‘जॉइंट प्राइमर फॉर इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स’ जारी किया। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स सैन्य अभियानों की रीढ़ है और तीनों सेनाओं के बीच लॉजिस्टिक्स प्रक्रियाओं का एकीकरण रणनीतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक है। यह दस्तावेज लॉजिस्टिक्स के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें डिजिटलीकरण, साझा खरीद-प्रक्रिया और राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स फ्रेमवर्क से एकीकरण जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर बल दिया गया है।

इसके साथ ही, जनरल चौहान ने स्मार्ट बाइक पब्लिक साइकिल शेयरिंग सुविधा का उद्घाटन किया, जिसके तहत सीडीएम के कार्मिकों को ई-साइकिल के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल, स्मार्ट और स्वास्थ्यवर्धक आवागमन का विकल्प मिलेगा। यह परियोजना सीडीएम और स्मार्ट बाइक मोबिलिटी प्रा. लि. के सहयोग से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य कार्बन फुटप्रिंट को कम करना और हरित प्रथाओं को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर सीडीएम के कमांडेंट मेजर जनरल हर्ष छिब्बर ने भविष्य के रणनीतिक सैन्य नेतृत्व के लिए पेशेवर सैन्य शिक्षा को बढ़ावा देने के हालिया प्रयासों की जानकारी दी। 44 सप्ताह का यह एचडीएमसी कोर्स 167 प्रतिभागियों के साथ संचालित हो रहा है, जिसमें 12 मित्र देशों के अधिकारी भी शामिल हैं, जो भारत की क्षेत्रीय सहयोग और सैन्य कूटनीति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।