भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कैलाश गहलोत का बिजवासन में विरोध, स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (25 दिसंबर 2024): बिजवासन विधानसभा क्षेत्र के शिव मंदिर अंबेडकर कॉलोनी में पूर्व मंत्री और नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गहलोत पर नजफगढ़ में विकास कार्यों की उपेक्षा और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को लेकर नाराजगी जताई।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नजफगढ़ में विधायक रहते हुए कैलाश गहलोत ने क्षेत्र में कोई ठोस काम नहीं किया और अब बिजवासन विधानसभा से टिकट मांगकर यहां की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी कि किसी भी हालत में वे गहलोत को बिजवासन से चुनाव लड़ने नहीं देंगे।
लोगों ने भ्रष्टाचार के मामलों का जिक्र करते हुए बताया कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई ने गहलोत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 47 लाख रुपये नकद, 120 करोड़ रुपये की संपत्ति और दुबई में स्थित प्रॉपर्टी के कागजात जब्त किए थे। प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि ऐसे गंभीर आरोपों का सामना कर रहे व्यक्ति को भाजपा क्यों टिकट देने पर विचार कर रही है।
एक प्रदर्शनकारी ने तीखे शब्दों में कहा, “क्या कैलाश गहलोत जैसे भ्रष्टाचार के आरोपी को टिकट देकर भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि भ्रष्टाचार माफ है? क्या वे किसी ‘वाशिंग मशीन’ से धुलकर ईमानदार हो गए हैं?”
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गहलोत ने अपने मंत्री रहते हुए केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए काम किया और नजफगढ़ को पूरी तरह से नजरअंदाज किया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेतृत्व को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गहलोत को बिजवासन से टिकट दिया गया, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
प्रदर्शन के बाद लोगों ने भाजपा से अपील की कि वे गहलोत को टिकट देने के बजाय किसी ईमानदार और जनता की सेवा के लिए समर्पित उम्मीदवार को मौका दें। उन्होंने कहा कि बिजवासन की जनता क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रतिनिधि चाहती है, न कि किसी ऐसे व्यक्ति को, जिस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हों।
यह प्रदर्शन भाजपा नेतृत्व के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है, जो बिजवासन में चुनावी टिकट को लेकर विवादों का सामना कर रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।