नवाचार से निवेश तक: डीपीआईआईटी सचिव का बेंगलुरु और तुमकुरु में औद्योगिक प्रगति का निरीक्षण
टेन न्यूज नेटवर्क
Bengaluru News (3 अगस्त 2025): उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने रविवार को एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए बेंगलुरु स्थित K-tech MeitY Nasscom सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर IoT एवं AI का दौरा किया। उनके साथ एनआईसीडीसी (NICDC) के सीईओ एवं एमडी रजत कुमार सैनी, डीपीआईआईटी निदेशक और स्टार्टअप इंडिया प्रमुख भी मौजूद थे। इस दौरे का उद्देश्य स्टार्टअप्स और इनक्यूबेशन लीडर्स से संवाद, स्थानीय नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को समझना और नीतिगत सहयोग के अवसर तलाशना था।
भारत का सबसे बड़ा डीप टेक इनोवेशन हब माने जाने वाला यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स, उद्योग, अकादमिक संस्थानों और सरकार को IoT, AI, डेटा साइंस, बिग डेटा, एआर/वीआर, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए जोड़ता है। सचिव ने स्टार्टअप संस्थापकों और इनक्यूबेशन मैनेजर्स से बातचीत कर भविष्य के विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स और शहरी समाधानों में इन तकनीकों की संभावनाओं पर चर्चा की।
बेंगलुरु में इन्वेस्टर्स राउंडटेबल सम्मेलन के बाद, भाटिया ने राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (NICDP) के तहत विकसित हो रहे तुमकुरु औद्योगिक क्षेत्र की विस्तृत समीक्षा की। इसमें 1,736 एकड़ क्षेत्र में फेज़-ए के तहत आंतरिक सड़कों, जल निकासी, और यूटिलिटी कॉरिडोर जैसी आधारभूत संरचनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। बैठक में एलएंडटी (EPC कांट्रेक्टर) और हस्कोनिंगडीएचवी (PMC कांट्रेक्टर) ने निर्माण कार्य की स्थिति और प्रमुख माइलस्टोन की जानकारी दी। एलएंडटी ने आश्वासन दिया कि वे कार्य में तेजी लाकर वर्ष के अंत तक उद्योगों को भूमि आवंटन प्रारंभ करने की दिशा में तैयारी पूरी करेंगे।
भाटिया ने सभी हितधारकों से निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने और उच्च गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने का आग्रह किया, ताकि इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, क्लीन टेक और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में वैश्विक और घरेलू निवेश आकर्षित किया जा सके।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने फॉक्सकॉन हों हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्रा. लि., देवनहल्ली एयरोस्पेस स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) और डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज का भी दौरा किया, जहां उन्नत विनिर्माण क्षमताओं, प्रिसीजन इंजीनियरिंग और वैश्विक एयरोस्पेस आपूर्ति श्रृंखला में भारत की बढ़ती भूमिका का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
समीक्षा बैठक में कर्नाटक सरकार के प्रधान सचिव डॉ. सेल्वकुमार एस, एनआईसीडीसी के सीईओ एवं एमडी रजत कुमार सैनी, केआईएडीबी के एमडी डॉ. महेश एम, तुमकुरु की उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट शुभा कल्याण सहित एनआईसीडीसी और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सचिव, डीपीआईआईटी ने नवाचार, औद्योगिक अवसंरचना और नीतिगत समर्थन के सामंजस्य का उपयोग कर निवेश और निर्यात आधारित विकास को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।