ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी में बदहाल सीवर व्यवस्था से परेशान निवासियों का विरोध

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (03/08/2025): समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी (Samridhi Grand Avenue Society), जोकि जेएलएल (JLL) मेंटेनेंस के अधीन है, वहां एक निवासी ने लचर मेंटेनेंस व्यवस्था और अनसुनी शिकायतों के खिलाफ असाधारण और शांतिपूर्ण कदम उठाया है। लगातार सीवर लीकेज (Sewer Leakage) की समस्या से जूझ रहे गिरीश चंद्र शुक्ला नामक निवासी ने अपनी कार को सोसाइटी के मुख्य फव्वारे के पास खड़ा कर अपनी पीड़ा को सबके सामने लाने का प्रयास किया।

गंदे पानी और सीवर के मलबे में डूबी कार

गिरीश शुक्ला ने बताया कि उनकी निर्धारित पार्किंग (Parking) के ठीक ऊपर से कई दिनों से गंदे पानी और सीवर का रिसाव हो रहा था। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब चार दिन पूर्व सीवर पाइप फट गया और उसका मलबा सीधे उनकी कार पर गिरने लगा। उन्होंने इस मामले की शिकायत कई बार सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम से की — मौखिक रूप से भी और MyGate ऐप पर लिखित रूप में भी — मगर हर बार उनकी समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर दिया गया।

“शिकायतें दर्ज, लेकिन समाधान नहीं”

शुक्ला ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के कुछ समय बाद बिना किसी कार्यवाही के संबंधित टिकट्स को “बंद” घोषित कर दिया गया, मानो समस्या का समाधान हो गया हो। इसके बावजूद न पाइप बदले गए, न सफाई हुई और न ही सीवर का बहाव रोका गया।

शांतिपूर्ण विरोध, न कि बाधा उत्पन्न करना

थक-हार कर उन्होंने सोसाइटी के मुख्य द्वार के पास स्थित फाउंटेन (Fountain) के पास अपनी कार खड़ी कर दी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कार इस प्रकार खड़ी की जाए जिससे किसी आपातकालीन सेवा (Emergency service) — जैसे एम्बुलेंस (Ambulance) या फायर ब्रिगेड (Fire Brigade)— की आवाजाही में कोई अड़चन न आए। शुक्ला ने स्पष्ट किया कि यह कोई उग्र प्रदर्शन नहीं बल्कि एक शांतिपूर्ण विरोध था, जिससे सोसाइटी प्रबंधन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर खींचा जा सके।

“निवासियों का साथ, लेकिन प्रबंधन मौन”

इस मामले को लेकर सोसाइटी के अन्य निवासियों ने भी शुक्ला के साथ एकजुटता जताई है। उनका कहना है कि यह समस्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि व्यापक है, जो कई फ्लैटों और पार्किंग क्षेत्रों में देखने को मिल रही है। गिरीश शुक्ला का कहना है, मैंने मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) को पर्याप्त समय और अवसर दिया, लेकिन जब समस्या हल नहीं होती और उल्टा कार के पहियों को लॉक कर दिया जाता है, तो सवाल उठता है कि हम पीड़ित निवासी जाएं तो जाएं कहाँ? उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनकी पार्किंग की व्यवस्था सही नहीं की जाती, वे अपनी कार वहीं पर खड़ी रखने को मजबूर रहेंगे।

“समृद्धि परिवार से क्षमा, लेकिन प्रबंधन से जवाब चाहिए”

उन्होंने सोसाइटी के अन्य निवासियों से हो रही असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए प्रबंधन और JLL मेंटेनेंस एजेंसी से आग्रह किया है कि वे इस मामले को संवेदनशीलता के साथ देखें और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। इस मुद्दे को लेकर संबंधित मेंटेनेंस टीम से संपर्क करने का प्रयास किया गया है। जैसे ही उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त होती है, खबर को अपडेट किया जाएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।