पीएम मित्रा योजना के तहत 7 नए टेक्सटाइल पार्क, 20 लाख रोजगार के अवसर

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (01 August 2025): केंद्र सरकार ने पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) योजना के अंतर्गत देश में सात स्थानों पर मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है। इन पार्कों की स्थापना तमिलनाडु (विरुधनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुरगी), मध्य प्रदेश (धार), उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और महाराष्ट्र (अमरावती) में की जाएगी। इस योजना के लिए 4,445 करोड़ रुपये का प्रावधान सात वर्षों की अवधि (2027-28 तक) के लिए किया गया है। सरकार का लक्ष्य इन पार्कों के माध्यम से 70,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने और लगभग 20 लाख प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित करने का है।

वस्त्र मंत्रालय ‘समर्थ’ योजना के तहत पूरे देश में कौशल विकास कार्यक्रम चला रहा है। इस योजना का उद्देश्य संगठित वस्त्र एवं संबंधित क्षेत्रों में उद्योग की रोजगार सृजन क्षमता को बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत मांग आधारित, प्लेसमेंट-उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें कताई और बुनाई को छोड़कर वस्त्र क्षेत्र की पूरी वैल्यू चेन को शामिल किया गया है। हरियाणा राज्य में वर्तमान में 26 कार्यान्वयन साझेदार और 80 सक्रिय प्रशिक्षण केंद्र प्रवेश स्तर के प्रशिक्षण तथा अप/री-स्किलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर कार्य कर रहे हैं।

सरकार वस्त्र और परिधान निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों और व्यापारिक संस्थाओं को वित्तीय सहयोग भी प्रदान करती है। इसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेड फेयर, प्रदर्शनियों, बायर-सेलर मीट आदि के आयोजन और भागीदारी में मदद दी जाती है।

इसके अलावा, सरकार राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (NTTM) भी लागू कर रही है, जिसके तहत 2020-21 से 2025-26 तक 1,480 करोड़ रुपये की राशि तकनीकी वस्त्र क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित की गई है। इसमें हरियाणा सहित पूरे देश में तकनीकी वस्त्रों के उत्पादन और उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

यह जानकारी वस्त्र राज्य मंत्री पबित्रा मार्घेरिटा ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।