NOIDA News (31/07/2025): नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल (Private School) के बाहर से नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह घटना का सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो में दिखाई दे रही घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में आरोपी युवक मोनू यादव को बुधवार रात पर्थला गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना नोएडा के गिझौड़ गांव स्थित एक निजी स्कूल के सामने की है। वायरल वीडियो करीब 24 सेकंड का है, जो स्कूल की दीवार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जब छात्र-छात्राएं स्कूल में प्रवेश कर रहे थे, उसी दौरान एक छात्रा बैग लेकर स्कूल गेट की ओर बढ़ती है। तभी एक सफेद रंग की बलेनो कार में पहले से मौजूद एक युवक छात्रा को अपनी ओर बुलाता है और बातचीत करने लगता है।
छात्रा जब स्कूल के अंदर जाने की कोशिश करती है, तो युवक कार का पिछला दरवाजा खोलकर उसे जबरन अंदर बैठाने की कोशिश करता है। छात्रा इंकार करती है, लेकिन युवक उसे पकड़कर जबरन कार में बैठाकर वहां से फरार हो जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है।
वीडियो वायरल होने के बाद डायल-112 के माध्यम से पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने छात्रा के परिजनों से संपर्क कर शिकायत दर्ज की और तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी मोनू यादव को पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से नोएडा के बहलोलपुर का निवासी है और पहले उसी स्कूल में पढ़ चुका है, जहां से छात्रा का अपहरण हुआ था। पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है जिसका उपयोग अपहरण में किया गया था।
आरोपी मोनू यादव के खिलाफ आईपीसी (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि छात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे परिवार को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है, साथ ही आरोपी के पिछले रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना डायल-112 या नजदीकी थाने में दें। बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।