VVIP Homes, सेक्टर 16सी में शुरू हुई फ्लैट रजिस्ट्री, खरीदारों के चेहरे खिले
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (31/07/2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16सी स्थित बहुप्रतीक्षित वीवीआईपी होम्स हाउसिंग प्रोजेक्ट (VVIP Homes Housing Project) के फ्लैट खरीदारों के लिए बुधवार का दिन खास और राहत भरा रहा। वर्षों के इंतजार के बाद अंततः यहां फ्लैट रजिस्ट्री प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई, जिससे निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority), स्टांप एवं निबंधन विभाग और बिल्डर के संयुक्त प्रयास से सोसाइटी परिसर में ही एक विशेष रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) श्रीलक्ष्मी वीएस ने किया। उनके साथ-साथ प्राधिकरण के बिल्डर विभाग की प्रबंधक स्नेहलता, स्टांप विभाग के अधिकारी और बिल्डर प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
शिविर के पहले दिन ही 76 फ्लैटों की रजिस्ट्री पूरी की गई और संबंधित दस्तावेज खरीददारों को सौंपे गए। जानकारी के अनुसार, वीवीआईपी होम्स में कुल 1300 फ्लैट हैं, जिनमें से कई फ्लैटों की रजिस्ट्री पूर्व में ही हो चुकी है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 286 फ्लैटों की रजिस्ट्री की जानी है।

रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद फ्लैट खरीदार सौरव जैन, अतुल गुप्ता, मनविंदर सिंह भाटिया और रीता भटनागर ने प्रसन्नता व्यक्त की और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय के इंतजार के बाद अब उन्हें अपने सपनों के आशियाने का कानूनी अधिकार प्राप्त हुआ है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन. जी. रवि कुमार (CEO N.G. Ravi Kumar) के निर्देशानुसार, रजिस्ट्री प्रक्रिया को सहज और सुगम बनाने के लिए विभिन्न सोसाइटियों में ऐसे कैंप लगाए जा रहे हैं। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस (ACEO Shri Laxmi VS) ने फ्लैट खरीदारों के धैर्य और संयम की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राधिकरण जनता की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।
फ्लैट रजिस्ट्री की यह पहल न केवल खरीदारों को राहत प्रदान कर रही है, बल्कि बिल्डर व सरकारी एजेंसियों (Government Agencies) के बीच समन्वय से लंबित परियोजनाओं को गति देने का भी संकेत है। आने वाले दिनों में अन्य सोसाइटियों में भी इस प्रकार के कैंप लगाए जाएंगे, जिससे हजारों परिवारों को उनका कानूनी अधिकार प्राप्त हो सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।