Monsoon Session: गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को किस बात पर किया चैलेंज?

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (29/07/2025): लोकसभा में आतंकवाद पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष और विशेष रूप से कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी है, जिसमें हमारी सेनाएं पूरी निष्ठा से जवाबी कार्रवाई करती हैं। उन्होंने बताया कि 2005 से 2011 के बीच पाकिस्तान की ओर से भारत में कुल 27 बड़े आतंकी हमले हुए, जिनमें लगभग 1000 निर्दोष नागरिकों की जान गई। इस गंभीर आंकड़े को साझा करते हुए शाह ने कांग्रेस से सीधे सवाल किया कि इतने हमलों के बाद भी उन्होंने क्या कदम उठाए।

अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संसद में चैलेंज देते हुए कहा, “मैं उन्हें खुला चैलेंज देता हूं कि वह यहां खड़े होकर देश को बताएं कि उनकी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ क्या कदम उठाए।” उन्होंने यह भी कहा कि आज विपक्ष सरकार से जवाब मांगता है, लेकिन जब वह खुद सत्ता में थे तो उनकी ओर से क्या निर्णायक कार्रवाई हुई, इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। शाह के इस बयान पर सदन में हलचल मच गई और कांग्रेस के सांसदों ने विरोध जताया।

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई करने के बजाय पाकिस्तान को “डोजियर” भेजती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने आतंकवादियों की तस्वीरें और जानकारी पाकिस्तान को सौंपी लेकिन आतंक के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। शाह ने कहा, “हमले होते रहे, और जवाब की जगह डोजियर दिए जाते रहे। यह नई भारत की नीति नहीं है।”

शाह ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीति साफ है—आतंक का जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा। उन्होंने संसद को भरोसा दिलाया कि चाहे कोई भी हमला हो, भारत की सुरक्षा एजेंसियां और हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं और देती रहेंगी। गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी यह निर्णायक नीति ही आज भारत को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि इस लड़ाई में राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाएं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।